एलन मस्क की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने आइंस्टीन जैसे महान लोगों से की तुलना
Elon Musk Old Pic Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एलन मस्क की एक पुरानी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमें लोग उनकी तुलना मशहूर साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन से कर रहे हैं. क्या है मामला चलिए बताते हैं.
Elon Musk Old Pic Viral: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी. टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के फाउंडर और मालिक. दुनिया भर में एलन मस्क का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. 53 साल की उम्र में एलन मस्क ने वह कुछ हासिल कर लिया है. जो बड़े-बड़े लोग पूरी जिंदगी में नहीं हासिल कर पाए. एलन मस्क ने दुनिया क नंबर वन सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर भी खरीद लिया.
और इसे भी वह अपने हिसाब से चलाते हैं. एलन मस्क बेबाक हैं और अपने बेबाक बयानों के लिए भी काफी फेमस है. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनके पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ ही लोग उनकी तुलना मशहूर साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन और पूर्व रोमन साम्राज्य के राजा मार्कस ऑरेलियस से कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा.
सोशल मीडिया पर एलन मस्क की पुरानी तस्वीर वायरल
एलन मस्क दुनिया भर की हलचलों पर अपनी नजर रखते हैं. और सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव भी रहते हैं. हाल ही में उन्हीं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी एक पुरानी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एलन मस्क चेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं सामने काफी पुराने कंप्यूटर रखे हुए हैं. जिससे पता लग रहा है तस्वीर 90 के दशक की है.
तो साथ की तस्वीर के कैप्शन में कुछ बातें भी लिखी है. जिनमें उनकी तुलना अल्बर्ट आइंस्टीन से की जा रही है. कैप्शन में लिखा है 'एलन मस्क इनवर्स थिंकिंग में बहुत विश्वास करते हैं. सिर्फ़ मस्क ही नहीं - अल्बर्ट आइंस्टीन, चार्ली मुंगेर और मार्कस ऑरेलियस भी.' क्या होती है इन्वर्स थिंकिंग इस बारे में पोस्ट में बताया भी गया है.
Elon Musk is a big believer in Inversion Thinking.
— Alex Penunuri (@penunurialex) August 15, 2024
Not just Musk — Albert Einstein, Charlie Munger, and Marcus Aurelius too.
Here's what it is, how to use it, and become better at it: pic.twitter.com/TtfmrWPwoW
एलन मस्क और अल्बर्ट आइंस्टीन एक जैसी सोच वाले
इस पोस्ट में यह बताने की कोशिश की गई है कि अल्बर्ट आइंस्टीन और एलन मस्क एक जैसी सोच वाले लोग थे. दोनों ही इनवर्स थिंकिंग में यकीन रखते थे. अब आप सोच रहे होंगे यह इनवर्स थिंकिंग क्या चीज होती है. तो पोस्ट में इस बारे में बताया गया है कि यह एक समस्या-समाधान तकनीक यानी प्रोबलम सॉल्विंग टेक्निक है. इस तकनीक के जरिए आप अपनी प्रॉब्लम्स को सामने से समझने के बजाय पीछे से समझने की कोशिश करते हैं.
इसमें आप सक्सेस पर फोकस करने के बजाय पहले यह देखते हैं कि फैलियर का क्या कारण है. और ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे फैलियर से बचा जा सकता है. पोस्ट में बताया गया है कि इस तकनीक के जरिए डिसीजन लेने की प्रक्रिया काफी तेज और काफी सरल हो जाती है.
यह भी पढ़ें: घर में लेटे शख्स के फास्टैग से अचानक कट गए पैसे, सोशल मीडिया पर शुरू हो गई बहस