(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एलन मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट किया अनोखा सवाल, खाली जगह भरते नजर आ रहे यूजर्स, समझिए मामला
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिसमें उन्होंने डैश की एक सीरीज बनाते हुए एक गुप्त ट्वीट पोस्ट किया है, जिसे लेकर यूजर्स लगातार पोस्ट कर रहे हैं.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में दिलचस्पी दिखाते हुए ट्विटर को 43 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी. जिसके बाद अब उन्होंने ट्विटर पर एक खास ट्वीट कर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. जिसे लेकर ट्विटर यूजर काफी तेजी से उनके ट्वीट को पूरा करने की कोशिश में लगे दिख रहे हैं.
दरअसल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर उन्होंने डैश की एक सीरीज बनाते हुए एक गुप्त ट्वीट पोस्ट किया है. जिसके बाद उन्होंने रात का जिक्र किया है. फिलहाल फिल इन द ब्लैंक्स की तरह दिख रहा यह ट्वीट यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा रहा है, जिसके कारण तेजी से यूजर्स इस अधूरे वाक्य को पूरा करने की कोशिश में देखे जा रहे हैं.
_______ is the Night
— Elon Musk (@elonmusk) April 20, 2022
बता दें कि मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. फिर उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को $ 54.2 प्रति शेयर के लिए खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि जिसके बाद ट्विटर में निवेश करने वाले सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल अल सऊद (Al Waleed bin Talal Al Saud) ने ट्वीट कर एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था.
Dogecoin is the Night
— Matt Wallace (@MattWallace888) April 20, 2022
फिलहाल न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार बताया गया है कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्विटर को अपना बनाने के लिए अपने स्वयं के पैसे के $ 10 बिलियन से $ 15 बिलियन के बीच निवेश करने को तैयार हैं. फिलहाल मस्क को कई बार ट्विटर बोर्ड की आलोचना करते देखा गया है. वहीं सोशल मीडिया कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से मस्क ने कई प्रोडक्ट आइडिया पेश किए हैं.
The night you buy Twitter is the Night
— Watcher.Guru (@WatcherGuru) April 20, 2022
Tender is the night!
— Milton Todd Ault III (@ToddAultIII) April 20, 2022
इसे भी पढ़ेंः
प्लेन में बैठे बच्चे के साथ बाहर से 'रॉक-पेपर-सीजर' खेलता नज़र आया एयरलाइन कर्मी, जीतने पर ऐसा मनाया जश्न
जेब में रखे फोन ने बचाई यूक्रेनी सैनिक की जान, फोन में गोली धंसी होने का वीडियो हुआ वायरल