Elon Musk In Greece: टेस्ला (Tesla) कंपनी के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर (World's Richest Person) आदमी हैं. एलन मस्क को घूमना-फिरना और छुट्टियां मनाना काफी पसंद है. आए दिन उनके फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों भी उनको एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में मस्क बिना शर्ट के दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में आप एलन मस्क (Elon Musk Viral Photos) को खूब मस्ती करते देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एलन मस्क ग्रीस (Musk In Greece) में छुट्टियों का आनंद लेने गए थे. इस वैकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई हैं, इन तस्वीरों में आप टेस्ला के फाउंडर को ड्रिंक पीते हुए और पानी में मज़े करते देख सकते हैं.
महंगे यॉट में छुट्टियां मना रहे मस्क
तस्वीरों में एलन मस्क ब्लैक स्वीमिंग ट्रंक में नजर आ रहे हैं. जिस यॉट पर वह सवार थे उसका नाम 'ज़ीउस' है. यॉट के पिछले हिस्से से समंदर में कूदते हुए सभी दोस्त मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. जिस यॉट पर मस्क छुट्टियां मना रहे हैं उसका किराया 20 हजार डॉलर प्रति सप्ताह है. यह अपने तीन केबिनों में छह मेहमानों को समायोजित कर सकता है और उनकी सेवा के लिए एक पेशेवर दल उपलब्ध है.
ट्विटर से सामने आई तस्वीरें
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @wutangkids नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 19 जुलाई को तस्वीरें सामने आई और एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए कहा, 'शायद मुझे अपनी शर्ट कई और बार उतारनी चाहिए.' उनके इस रिप्लाई पर यूजर्स के बीच काफी चर्चा चल रही है.
ये भी पढ़ें- Funny Video: मासूम बच्ची की भगवान से फरियाद, कहा- 'मुझे बदलकर दूसरी मम्मी दे दो'
ये भी पढ़ें- Watch: धुएं के छल्ले बना रहा था बेटा, पीछे से आई मां ने सिखाया सबक