Elon Musk Troll: ट्विटर पर टेस्ला के लिए एलन मस्क ने दिया जॉब ऑफर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Elon Musk Troll: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं.
![Elon Musk Troll: ट्विटर पर टेस्ला के लिए एलन मस्क ने दिया जॉब ऑफर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल Elon Musk trolled on social media by offering job for Tesla on Twitter Elon Musk Troll: ट्विटर पर टेस्ला के लिए एलन मस्क ने दिया जॉब ऑफर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/cc1066f19937c81f20ee8a487c14b826_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले वह ट्विटर के साथ अपनी डील और फिर उसके अधर में लटकने को लेकर चर्चा में रहे. इसी बीच एक प्राइवेट जेट की फ्लाइट अटेंडेंट ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया है. इसके बाद अब एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस कारण उनका यह ट्वीट काफी ट्रोल किया जा रहा है.
एलन मस्क ने ट्विटर का सहारा लेते हुए हाल ही में एक नौकरी के लिए विज्ञापन का पोस्ट किया है. इस पर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट में कहा है कि उनकी कार कंपनी टेस्ला एक हार्डकोर मुकदमेबाजी विभाग बनाने की तैयारी में है, जो उनके किसी भी मुकदमे को सीधे शुरू करने एक्जिक्यूट करने में सक्षम होगी.
Tesla is building a hardcore litigation department where we directly initiate & execute lawsuits. The team will report directly to me.
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2022
Please send 3 to 5 bullet points describing evidence of exceptional ability.
justice@tesla.com
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'टेस्ला एक हार्डकोर लिटिगेशन डिपार्टमेंट का निर्माण कर रहा है. जहां हम सीधे मुकदमों को शुरू करते हैं और एक्जिक्यूट करते हैं. टीम सीधे मुझे रिपोर्ट करेगी. प्लीज 3 से 5 बुलेट प्वाइंट भेजें जो आपकी असाधारण क्षमता के प्रमाण के बारे में बताते हों.'
My commitment:
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2022
- We will never seek victory in a just case against us, even if we will probably win.
- We will never surrender/settle an unjust case against us, even if we will probably lose.
साथ ही उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि 'वह इस बात के लिए प्रतिबद्ध होंगे की अपने खिलाफ न्यायसंगत मामले में कभी भी जीत की तलाश नहीं करेंगे. भले ही हम शायद जीत जाएं और हम कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और हमारे खिलाफ एक अन्यायपूर्ण मामला नहीं सुलझाएंगे, भले ही हम हार जाएं.'
• I went to business school
— Quinn Nelson (@SnazzyQ) May 20, 2022
• I like green beans
• I am 6’4”
• I can read and write in English and Spanish
• I am getting a little bald which is proof of my wisdom
You have 2 hours.
फिलहाल इसे लेकर वह तेजी से ट्रोल हो रहे हैं. उनके किए गए ट्वीट पर कई यूजर्स लगातार कमेंट कर उनके साथ मसखरी कर रहे हैं. कुछ ने कहा कि वह बिजनेस स्कूल गए हैं और इसके साथ ही वह गंजे हो रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि उसने एक बार 69 बियन पी ली थी जिसके साथ ही उसे कानून का ज्ञान है. वहीं कई अन्य यूजर्स लगातार एलन मस्क को ट्रोल करते नजर आए.
1. In July 2017, I drank 69 beers in one day
— Clue Heywood (@ClueHeywood) May 20, 2022
2. I have encyclopedic knowledge of Arizona dive bars
3. I graduated Magna Cum Laude from a Tier 1 law school
These are ranked in order of importance.
To: justice@tesla.com
— Not_Elm0🧠🤖 (@Not_Elm0) May 21, 2022
Subject: Hardcore Litigation Department Associate (Applicant)
• Helped my mom w her lawsuits👩⚖️
• My mom said I'm smarter than her🧠
• I'm a Libra⚖
1. 3rd fastest runner in my class
— greg (@greg16676935420) May 20, 2022
2. Have replied to every one of your tweets
3. Can burp the ABC’s
4. Have eaten 19 Oreos in one sitting
5. Can float on my back without a life jacket
Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)