Video: एक हजार ड्रोन से आसमान पर बना दिया ड्रैगन, वायरल हुआ हैरतअंगेज नजारा
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ड्रोन की मदद से रात के अंधेरे में आसमान में ड्रैगन को बनते देखा जा रहा है. जिसे देख एलन मस्क काफी प्रभावित हुए हैं.
Viral Video: चीन (China) के कल्चर में लोग ड्रैगन (Dragon) की पूजा करते हैं और उन्हें अपने सौभाग्य से जोड़ कर देखते हैं. उनके अनुसार ड्रैगन ने ही उन्हें महान शक्ति, गरिमा और बुद्धि का भंडार दिया है. वहीं ड्रैगन के जिस स्वरूप को वह पूजते हैं वह साहसी होने के साथ ही उदार स्वभाव का है. ऐसे में हर साल चीन में कई मौकों पर ड्रैगन को पूजा जाता है.
फिलहाल तकनीक के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहा चीन लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें चीन के आसमान में एक विशालकाय ड्रैगन को उड़ते देखा गया. हालांकि यह सिर्फ तकनीक की मदद से बनाया गया था. जिससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं था.
A dragon made up of 1000 drones
— Tech Burrito (@TechAmazing) November 10, 2022
pic.twitter.com/i14bupbW07
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर टेक बरीटो नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसमें जानकारी दी गई है कि यह ड्रैगन एक हजार ड्रोन की मदद से बनाए गए हैं. वीडियो में रात के समय रंग बिरंगी लाइट से सजे ड्रोन आसमान में ड्रैगन फॉर्मेशन में उड़ते देखे जा रहे हैं. जो की यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है.
Wow
— Elon Musk (@elonmusk) November 10, 2022
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और एक लाख 22 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. हाल ही में ट्विटर का अधिग्रहण करने वाले एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्यारा बताया है. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: अब रात में भी इस जुगाड़ से घास चर सकेंगी गाय,