Viral  News: कहते हैं 'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़कर देता है', ऐसा ही एक वाक्या एलन मस्क (Elon Musk) की पूर्व प्रेमिका जेनिफर ग्वेने (Jennifer Gwynne) के साथ देखने को मिला है. जिन्होंने अपने पूर्व प्रेमी एलन मस्क के दिए हुए गिफ्ट्स की नीलामी कर 1.65 लाख डॉलर की कमाई की है. इसकी कुल कीमत भारतीय रुपयों में 1.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.


जी हां, यह हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका में अरबपति एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका जेनिफर ग्वेने के साथ हुआ है. वह स्नातक की पढ़ाई के दौरान पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में एलन मस्क से मिली थी. इस दौरान प्यार के नशे में चूर एलन मस्क ने जेनिफर ग्वेने को किसी आम प्रेमी से हटकर कई महंगे गिफ्ट्स भेंट किए थे. जिन्हें जेनिफर ग्वेने ने अब तक काफी हिफाजत से संजोकर रखा था.


1994-1995 के बीच रहा रिलेशनशिप


जानकारी के अनुसार एलन मस्क के इन गिफ्ट्स में सोने का हार से लेकर बर्थ-डे कार्ड और कई तस्वीरें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ 1994 और 1995 के बीच रिलेशनशिप में थे. इसके बाद दोनों अलग हो गए. एक रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर ग्वेने का कहना है कि दुनिया को जीतने से ठीक पहले उनका रिश्ता टूट गया और वह अलग हो गए.


51 हजार डॉलर में बिका हार


न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार नीलाम की गई तस्वीरों में कुल 18 तस्वीरें शामिल थी, जिन्हें अलग-अलग नीलाम किया गया है. बताया जा रहा है कि जेनिफर ग्वेने (Jennifer Gwynne) के जन्मदिन पर एलन मस्क (Elon Musk) ने उन्हें एक छोटा ही सही पर सोने का हार गिफ्ट किया था, जिसे नीलामी के दौरान 51,000 डॉलर में बेचा गया. यहीं नहीं एलन मस्क और ग्वेने की एक तस्वीर के लिए एक शख्स ने 42,000 डॉलर चुकाए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: बच्चों की स्लाइड में खेलता दिखा एक भालू, बेहद क्यूट है ये वीडियो


चलती बाइक पर 4 फीट ऊपर हवा में उछली लड़की, Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन