Plane Emergency Landing On Road: अमेरिका (America) में एक व्यस्त हाईवे (Highway) पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) का वीडियो विमान के अंदर रखे विंग कैमरे (Wing Camera) में रिकॉर्ड हो गई है. इस लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय पुलिस ने भी वीडियो को शेयर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरजेंसी लैंडिंग का ये मामला अमेरिका के कैरोलिना (Carolina) का है. यहां बीती 3 जुलाई को पायलट विंसेट फ्रेजर सिंगल इंजन वाला विमान उड़ा रहे थे. विंसेट के साथ उनके ससुर भी विमान में मौजूद थे. इस दौरान अचानक इंजन ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.
हाईवे की ओर मोड़ लिया विमान
पायलट विंसेट ने फौरन इसकी जानकारी अथॉरिटी को दी. जिसपर अथॉरिटी ने उन्हें सख्त सतह या सड़क पर लैंडिंग कराने की बात कही. ऐसे में सेफ लैंडिंग के लिए विंसेट ने हाईवे की ओर विमान को मोड़ दिया. ये सारी घटना विमान में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो रही थी.
विमान देख हैरान हुए वाहन चालक
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विमान लैंडिंग से पहले हवा में मंडरा रहा होता है. इसके बाद वो हाईवे के ऊपर आता है. हाईवे पर गाड़ियां भी दिखाई दे रही हैं. विमान को देख सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी हैरान हो जाते हैं. लोग कार लेकर इधर-उधर भागने लगते हैं.
पुलिस ने की पायलट की तारीफ
अथॉरिटी और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह बेहद तनावपूर्ण काम था, लेकिन पायलट ने बहुत अच्छे से लैंडिंग कराई. अधिकारियों ने कहा कि पायलट विंसेट फ्रेजर ने कमाल का काम किया. जरा सी गलती विनाशकारी हो सकती थी. उनके पास विमान उड़ाने का लंबा अनुभव भी नहीं था, फिर भी उन्होंने शानदार काम का परिचय दिया.
ये भी पढ़ें- Watch: न्यू यॉर्क में तीन महिलाओं ने की रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, वजह जान रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Watch: एक ऑटो में सवार थे 27 लोग, यूपी के फतेहपुर से सामने आया वीडियो