(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
10 साल की बच्ची ने बेस्ट फ्रेंड से शादी करने की जताई 'आखिरी इच्छा', फिर 12 दिन बाद तोड़ दिया दम, रुला देगी ये 'लव-स्टोरी'
10 साल की एमा एडवर्ड्स कैंसर से पीड़ित थी. वह अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार करती थी. मरने से पहले एमा के परिवार ने उसकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए दोनों की शादी कराई.
Emma Edwards Love Story: दुनिया में कई ऐसी लव स्टोरी हुई हैं, जिनके चर्चे सदियों तक गूंजते रहे हैं. हीर-रांझा से लेकर रोमियो और जूलियट समेत कई ऐसे किस्से हैं, जिन्हें प्रेमी और प्रेमिका अपना आदर्श बना लेते हैं. इस दिनों ऐसी ही एक लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह कहानी अमेरिका की एमा एडवर्ड्स की है, जिसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल वो कैंसर से पीड़ित थी.
अब एमा की लव स्टोरी को जानकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो रहे हैं. एमा को अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार था और मरने के 12 दिन पहले दोनों की शादी हुई. बताया जा रहा है कि एमा दुल्हन बनना चाहती थी. जब डॉक्टर्स ने ये कहा कि एमा कुछ ही दिन बच पाएगी तो उसके बाद उनके पिता ने उसकी दुल्हन बनने की इच्छा पूरी कर दी.
बेस्ट फ्रेंड से करती थी प्यार
एमा के बेस्ट फ्रेंड का नाम डेनियल मार्शल क्रिस्टोफर विलियम्स था, जिसे वो प्यार से डीजे बुलाती थी. दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे. एमा के परिवार ने बेटी की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए उसके बेस्ट फ्रेंड डीजे से उसकी शादी रचा दी. दोनों परिवारों की तरफ से एक छोटे कार्यक्रम का आयोजन करके दोनों की शादी करा दी गई. दोनों की शादी के ऐसे-ऐसे फोटो सामने आए हैं जिसे देखकर कोई भावुक हो सकता है. इस फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं.
कैंसर से पीड़ित थी बच्ची
एमा एडवर्ड्स को पिछले साल अप्रैल में गंभीर बीमारी लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया का पता चला था. जिससे उसका ब्लड और बोन मैरो खराब हो गया था. उस छोटी बच्ची के माता-पिता को यह उम्मीद थी कि उनकी बेटी ठीक हो जाएगी, लेकिन उस बच्ची की बीमारी ठीक नहीं हो सकी. एमा की मां का नाम एलिना एडवर्ड्स और पिता का नाम एरोन एडवर्ड्स है.
एलिना एडवर्ड्स बताती हैं कि डीजे एमा से सच्चा प्रेम करता है और उसका परिवार भी एमा के लिए कुछ भी करने को हमेशा आगे रहता था. एमा और डीजे दोनों पड़ोसी हैं. एलिना एडवर्ड्स बताती हैं कि अमूमन ज्यादातर बच्चे डिजनीलैंड जाना चाहते हैं, घूमना चाहते हैं, लेकिन एमा पत्नी बनना चाहती थी और तीन बच्चे को जन्म देना चाहती थी.
ये भी पढ़ें: Bihar: अस्पताल में नहीं था यूरिन बैग तो मरीज को लगा दी कोल्ड ड्रिंग की बोतल, इस जुगाड़ पर फुटा लोगों का गुस्सा