Trending News: कई बार लोग काम को लेकर इतना प्रोफेशनल हो जाते हैं कि मानवता भी भूल जाते हैं. हाल ही में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर अपनी परेशानी बताई है. महिला ने बताया कि कैसे उसने अपने पिता के अंतिम संस्कार पर ऑफिस से छुट्टी मांगी. लेकिन उसे अपनी बॉस से ऐसा जवाब मिला, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. महिला ने बॉस के मैसेज का स्कीनशॉट भी शेयर किया है.
महिला ने सोशल साइट पर लिखा, "मेरे पापा 25 जनवरी से 10 फरवरी तक आईसीयू में थे. इसके कुछ दिन बाद ही उनका निधन हो गया. जब वह आईसीयू में थे, तब मुझे ये एहसास हुआ कि चीजें बेहतर नहीं हो रही हैं. ऐसे में मैंने अपने बॉस को बताया कि एक हफ्ते की छुट्टी ले रही हूं. लेकिन पापा की मौत से कुछ दिन पहले ही मैं काम पर दोबारा लौट आई. उनकी मौत और फिर अंतिम संस्कार के लिए दो दिन की छुट्टी ले ली. मैं कुल लगभग 10 दिनों की छुट्टी ले ली थी. मैं 15 फरवरी को काम पर वापस गई."
महिला ने कही ये बड़ी बात
महिला ने आगे लिखा, "पापा के अंतिम संस्कार को लेकर मेरे बॉस का जो जवाब आया वो हैरान कर देने वाला था. उन्होंने कहा कि हम सब किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहे हैं. लेकिन जो भी, हमें काम पर आना होता है. सॉरी लेकिन मुझे अपना बिजनेस चलाना है और मैं ज्यादा कुछ मैसेज पर नहीं बता सकता. इसके अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कोई ऐसा भी कर सकता है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'लोग मानवता कैसे भूल जाते हैं."
ये भी पढ़ें-
तपती धूप में तैनात थे पुलिसवाले, दो मुस्लिम लड़कों ने पिलाया पानी, लोगों का दिल जीत रहा ये Video