Video: मालिक ने नौकरी से निकाला तो कर्मचारी का चढ़ा पारा, लात घूंसों की कर दी बरसात, मन नहीं भरा तो कुर्सी फेंककर मारा
Viral Fight Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला और कुछ लोग एक शाॅप के अंदर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में थोड़ी ही देर बाद महिला शॉप में खड़े एक आदमी पर हमला कर देती है.
![Video: मालिक ने नौकरी से निकाला तो कर्मचारी का चढ़ा पारा, लात घूंसों की कर दी बरसात, मन नहीं भरा तो कुर्सी फेंककर मारा Employee beaten boss fiercely after he fired her video went viral on social media Video: मालिक ने नौकरी से निकाला तो कर्मचारी का चढ़ा पारा, लात घूंसों की कर दी बरसात, मन नहीं भरा तो कुर्सी फेंककर मारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/03b34db7a216c720a5d74e470624b6421705748859163907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्सर प्राइवेट कंपनियो में देखने को मिलता है. कभी भी किसी को जॉब से निकाल दिया जाता है. आमतौर पर लोग इसके लिए तैयार भी रहते हैं. लेकिन कभी-कभी जब मालिक किसी कर्मचारी को जॉब से निकाल देता है. तो ऐसे में कर्मचारी को ये बात दिलपर लग जाती है. और कभी कभार कोई कर्मचारी कुछ उल्टा सीधा कह देता है अपने मालिक को. लेकिन यह जो मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो ररहा है. उसे जानेंगे तो हसेंगे भी आप और डर भी लगेगा.
कर्मचारी ने बॉस की जमकर की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला और कुछ लोग एक शाॅप के अंदर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में थोड़ी ही देर बाद महिला शॉप में खड़े एक आदमी पर हमला कर देती है. इसके बाद वह आदमी पीछे हटने की कोशिश करता है महिला जाती है और कुर्सी उठाकर उसे मारने का प्रयास करती है. लेकिन पास में खड़ा हुआ आदमी उसे रोक लेता है. महिला उन दोनों व्यक्तियों से खूब लड़ाई करती है.
पूरा मामला अमेरिका के अटलांटा एयरपोर्ट के एक कॉफी हाउस का बताया जा रहा है. कैफे के मालिक ने महिला को अचानक ही नौकरी से निकाल दिया है. इसके बाद महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वो कैफे में मौजूद मालिक और कर्मचारियों से हाथापाई करने लगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @RT_com के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 20000 के करीब बार देखा जा चुका है.
A fight in a coffee shop which made headlines last weekend has turned out to be even more interesting than previously thought. The woman and two men knocking seven bells out of each other turned out to be employees at the cafe pic.twitter.com/fGAx4xz3Lq
— RT (@RT_com) January 17, 2024
लोग महिला के प्रति दिखा रहे हैं सहानुभूति
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो के बाद लोग नौकरी से निकाली गई महिला कर्मचारी के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' अपनी चीज है वापस लेना उसका हक है वह साहसी है और शक्तिशाली है.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है 'किस तरह का मैनेजर किसी कर्मचारी का कोट और पर्स चुराने की कोशिश करता है?'
यह भी पढ़ें: Video: नानखटाई बेचने वाले की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, महज इतने दिनों में खरीद ली पचास लाख रूपये की कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)