Employee Boss Viral Conservation: जो भी लोग नौकरी करते हैं. रोज सुबह उठकर अपने रफ्तार जाते हैं. कई बार ट्रैफिक की वजह से या मौसम की वजह से या कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिस वजह से दफ्तर पहुंचने में लेट हो जाते हैं. लेकिन जब कोई दफ्तर जा रहा हो और उसका एक्सीडेंट हो जाए. तो ऐसे में बॉस क्या कहेगा, आप सोचेंगे बस कहेगा कि आराम करो अच्छे से ठीक हो जाओ. उसके बाद ऑफिस आना. 


लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी कन्वर्सेशन वायरल हो रही है. जहां आएंगे एम्पलाई ने एक्सीडेंट में टूटी अपनी कार की तस्वीर भेजी है. तो बॉस ने कहा है ऑफिस आ जाओ. छुट्टी तो सिर्फ मौत पर ही मिलेगी. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं. 


सिर्फ मौत पर ही मिलेगी छुट्टी


दुनिया में तरह-तरह के लोग रहते हैं. कई जो दूसरों की मजबूरियां, परेशानियां समझते हैं. कई ऐसे होते हैं जिन्हें दूसरों की मजबूररियों से और परेशानियों से कोई मतलब नहीं होता. ऐसे बहुत से लोग आपके आसपास भी होंगे, आपके दफ्तर में भी होंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक एंप्लॉई अपने बॉस को एक्सीडेंट में टूटी हुई अपनी कार की तस्वीर भेजता है. ऐसे में एंप्लॉई को अपने बॉस से सहानुभूति की दरकार होती है. लेकिन बॉस एंप्लॉई को ऐसा जवाब देता है कि सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं असली यारी! हर हफ्ते मिलकर बियर पार्टी करते हैं 6 दोस्त, 56 सालों से चल रहा है ये सिलसिला


एम्पलाई को जवाब में बॉस लगता है 'मुझे इस बात की जानकारी देते रहें कि आप किस समय तक ऑफिस आ पाएंगे' तो वहीं उसका दूसरा जवाब होता है 'यह तो समझ में आता है कि आप देर से क्यों आएंगे लेकिन परिवार में किसी की मौत के अलावा कोई भी चीज आपके ऑफिस आने से रोकती है, तो फिर किसी भी कंपनी में उसे माफ नहीं किया जाता.'






 


यह भी पढ़ें: धूप-अगरबत्ती जलाकर लंदन की गलियों में झालमुड़ी बेचता है ये अंग्रेज, वीडियो देखकर यकी नहीं कर पाएंगे आप


लोगों को पसंद नहीं आया बॉस का जवाब


सोशल मीडिया पर जब यह पोस्ट वायरल हुई तो इस पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रिया आने लगीं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बॉस की मौत हो जाए तो' एक और यूजर ने लिखा 'इस तरह के अमानव की मौत हो जाना अच्छा है, इससे धरती का बोझ कम होगा.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ' बाकी कंपनी का छोड़ो तुम अपनी कंपनी की बात करो.' एक और यूजर ने कमेंट किया ' ऐसी कंपनी में काम ही नहीं करना चाहिए.'


यह भी पढ़ें: वीडियो बनाने आए फूड व्लॉगर से भिड़ गया दुकानदार, धक्के मारकर भगाया, देखें वीडियो