Watch: गाने की धुन पर सफाई कर्मचारी ने दिखाए जबरदस्त मूव्स, फिर आया कहानी में ट्विस्ट
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक वर्कर को रेस्टोरेंट के अंदर गाने की धुन पर जबरदस्त डांस मुव्स करते देखा जा सकता है.

Viral News: दुनिया के किसी भी इंसान के अंदर एक खास हुनर छुपा होता है. वहीं कई बार परिस्थितियों के कारण लोगों को अपने हुनर के साथ समझौता करना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है, जिसमें एक रेस्टोरेंट के अंदर एक वर्कर को गाने की धुन पर जबरदस्त मुव्स के साथ बेहतरीन डांस करते देखा जा सकता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट के अंदर सफाई कर रही महिला वर्कर डांस करते दिख रही है. डांस करते समय उसका बॉस रेस्टोरेंट के अंदर एंट्री लेता है. इस बात से अंजान महिला वर्कर अपना डांस जारी रखती है. वहीं बॉस महिला वर्कर के डांस को साइड में खड़े होकर एन्जॉय करने लगता है.
Customer caught walked in on staff dancing while cleaning.. pic.twitter.com/UO6zvx5l6I
— Buitengebieden (@buitengebieden_) December 13, 2021
तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि धुन पर डांस कर रही वर्कर अपना स्टेप्स बदलती है और उसकी नजर बॉस पर पड़ती है. ऐसा होते ही वर्कर डर कर अपना डांस बंद करते हुए उनके सामने झुकती हुई दिखती है. वहीं इस पर बॉस उस महिला वर्कर के डांस की सराहना करते हुए तालियां बजाने लगता है.
इसे भी पढ़ेंः
Traffic Challan: पत्नी से छिपकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमता था शख्स, ट्रैफिक चालान ने खोल दी सारी पोल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक मिलियन से ज्यादा बार देखी जा चुकी है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर लव रिएक्शन दिए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स कैफे मालिक था और अन्य लोग उस व्यक्ति की पहचान ग्राहक के रूप में कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: सुर्खियों में आई इंडिगो एयरलाइन की एयर होस्टेस, जुगनू डांस ट्रेंड पर थिरकते दिखी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

