(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गूगल से निकाले जाने के बाद अमेजन ने दी नौकरी, इस शख्स ने डेढ़ साल में मामूली काम के बदले कमाए 3 करोड़
अमेजन में काम करने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसे मामूली काम के बदले 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन इसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
अमेजन के एक सीनियर कर्मचारी ने अपनी कार्य स्थिति के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से कंपनी में बहुत कम योगदान देते हुए भी अच्छी खासी तनख्वाह कमा रहे हैं. यह कबूलनामा ब्लाइंड नामक एक गुमनाम पेशेवर मंच पर साझा किया गया था और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामूली काम के लिए पाए 3 करोड़ रुपये
वरिष्ठ तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक (Senior Technical Program Manager) के रूप में काम करने वाले कर्मचारी ने माना किया कि वह अपने काम के प्रयासों को कम करने और एक अच्छे वेतन का फायदा उठाने की खास वजह से अमेजन में शामिल हुआ था. कथित तौर पर उनका वार्षिक वेतन $370,000 (लगभग 3,10,39,263 रुपये) है. इस मोटे वेतन के बावजूद, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल नहीं किया है या सार्थक परियोजनाएं नहीं शुरू की हैं. वह अपने अधिकारियों की जांच से बचने में कामयाब भी रहे हैं, बिना किसी चुनौती या परिणाम का सामना किए सफलतापूर्वक अपना पद और वेतन बनाए रखा है.
कर्मचारी ने ब्लाइंड पर लिखा, "मैंने 1.5 साल पहले गूगल से निकाले जाने के बाद अमेजन ज्वाइन किया था. मैं 'कुछ नहीं' करने, मुफ्त पैसे पाने और अंततः प्रदर्शन सुधार योजना (पीआईपी) में शामिल होने के इरादे से शामिल हुआ था.
3 महीने के काम को चैटजीपीटी से 3 दिन में कर लिया
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में केवल सात सपोर्ट सिस्टम संभाले हैं और एक स्वचालित डैशबोर्ड बनाया है. उन्होंने चौंकाने वाले रूप से दावा किया कि डैशबोर्ड को विकसित करने में तीन महीने लगे, जबकि वास्तव में, इसे ChatGPT का उपयोग करके केवल तीन दिनों में पूरा किया गया था. कर्मचारी ने बताया कि उसके रूटीन में मुख्य रूप से मिटिंग्स में भाग लेना और अन्य टीमों से काम के अनुरोधों को टालना शामिल है. आगे इस शख्स ने कहा कि "मेरा वर्तमान में दैनिक कार्य अन्य टीमों को मेरी टीम के साथ मिलने या कोलेब्स वर्क का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा उन्हें सौंपने से मना करना है. हालांकि बाद में उसने पोस्ट डिलीट कर दी पर तब तर उसका स्क्रीनशॉट ले लिया गया था.
यूजर्स ने क्या कहा
पोस्ट को स्क्रीन शॉट लेकर @anpaure नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगो ने पोस्ट को लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई कितना ईमानदार है, अब यह ठीक महसूस कर रहा होगा. एक और यूजर ने लिखा...जेफ बेजोस इन्हीं लोगों की वजह से परेशान है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लानत है तुम पर.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं 'लव एट फर्स्ट फ्लाइट'... प्लेन में सवार लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल