Trending Video: आपको अपने स्कूल के दिन तो याद ही होंगे, जहां स्कूल का काम करते करते आपके हाथ जब तक 2 पेज राइटिंग के न कर लें तब तक रुकते नहीं थे. इससे हाथ भी कई बार तो सुन्न पड़ जाते थे. लेकिन अब टेक्नोलॉजी का जमाना है, हर जगह तकनीक ने अपने पैर पसार लिए हैं. लोगों का आधे से ज्यादा काम बगैर हाथ पैर हिलाए हो जाता है. ऐसे में नई तकनीक एआई ने दुनिया की तस्वीर बदल कर रख दी है. हर काम आज एआई के जरिए हो रहा है. ऐसे में भारत के एक मशीन डिजाइनर ने ऐसी मशीन इजाद की है जो एआई के जरिए उसका होमवर्क उसी की हैंडराइटिंग में कर देती है. आइए आपको बताते हैं इस अनोखी मशीन की कहानी...


केरल के युवा इंजीनियर ने किया अनोखा अविष्कार


केरल के रहने वाले देवदत्त पीआर के दिमाग ने एक ऐसी मशीन तो जन्म दिया है जिसने स्कूली छात्रों को राहत देने का काम किया है. केरल में जन्में डिजाइनर, इंजीनियर और उद्यमी देवदत्त ने जो मशीन बनाई है वो आपका होमवर्क आपकी खुद की लिखावट में करती है. देवदत्त के दिमाग में यह मशीन बनाने का आईडिया तब आया जब वे अपने कॉलेज के लैब रिकॉर्ड के सैकड़ों पृष्ठ लिखने से थक गए थे. उनका यह आविष्कार नीरस होमवर्क और असाइनमेंट के काम को आसान करने के लिए एक ठोस विकल्प हो सकता है. 


देखें वीडियो






प्रोफेसर ने पकड़ी हैंडराइटिंग


देवदत्त के साथ एक मजेदार किस्सा तब घटा जब उन्होंने अपनी मशीन का उपयोग करके अपने कॉलेज के प्रोफेसर को होमवर्क करके दिया. प्रोफेसर को लिखावट में कुछ गड़बड़ दिखी, क्योंकि सारी लिखावट एक समान थी, और एक दम सटीक थी. पकड़े जाने पर युवा इंजीनियर घर वापस गया और लिखावट को ज्यादा आउटपुट के साथ प्राकृतिक, मानव सदृश्य और कम एक जैसा दिखने वाला बनाने के लिए मशीन के कोड में कुछ बदलाव किए.


एआई का किया इस्तेमाल


देवदत्त का फोकस अपनी मशीन को ज्यादा बेहतर बनाने पर था. इसके लिए उन्होंने लिखने के काम को और आसान बनाने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया. उन्होंने एक कर्सिव फॉन्ट एल्गोरिदम भी तैयार किया. इस मशीन में देवदत्त ने A4 शीट के लिए पेज टर्निंग मेकेनिज्म भी डाला, जो कि काम करते हुए पेज को भी खुद ब खुद पलट लेता है. 


हमेशा से कुछ नया करने का रहा है शौक


देवदत्त हमेशा से ही विज्ञान के जादूगर रहे हैं. 15 साल की उम्र में उन्होंने एक किफायती CoreXY3D प्रिंटर खुद डिजाइन करके बनाया, इसके अलावा वे और भी नए नए उत्पाद बना रहे थे. उनके हालिया आविष्कार, होमवर्क मशीन ने उन्हें बहुत फेम दिलाया है और उन्होंने इसे लेकर कई सारे पुरस्कार भी जीते हैं. 


ऐसे करती है काम


होमवर्क मशीन करीब 3 फीट ऊंची है, उसके बीच में कांच की एक प्लेट लगी हुई है जो किसी स्टाइलस जैसी दिख रही है. इसमें पेपर को रख कर चेट जीपीटी की मदद ली जाती है, इसके बाद ऑटोमेटिक डिजिटल पेन पेपर पर डाटा के मुताबिक लिखावट छाप देता है. मशीन के अलग अलग कोड हैं, जिन्हें सेट करने पर आप अलग अलग तरह की हैंडराइटिंग पेपर पर निकाल सकते हैं.


यूजर्स ने कहा कमाल कर दिया


वीडियो को @bhav_paaji नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 14 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस आविष्कार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर यह मशीन छात्रों के हाथ लग गई तो उन्हें कभी होमवर्क नहीं करना पड़ेगा. एक और यूजर ने लिखा...यह मेरे टाइम पर क्यों नहीं बनाया किसी ने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई पेज तो खुद से पलट लेता, ऐसा आलस भी किस काम का.


यह भी पढ़ें: Video: दो पेग लगाकर पीसीआर से सटा दी बाइक, यूजर्स बोले- पुलिस भी खतरे में है अब!