Engineers Viral Video: आलीशान घर हर किसी का सपना होता है. घर बनाने और इसे पूरा होने में कभी-कभी सालों भी लग जाते हैं. समय के साथ-साथ घर बनाने में लोगों की एक बड़ी जमा पूंजी लगती है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि इंजीनियर्स ने तकनीक की मदद से कुछ ही सेकेंड में शानदार घर बना कर खड़ा कर दिया. 


सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े और लंबे कंटेनर को उसके दोगुने साइज का बनाया गया और उसे अपने हिसाब से फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है. कॉम्पैक्ट साइड के इस घर को देखने के बाद आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. कंटेनर बॉक्स के दाईं और बाईं ओर फोल्डेबल रूम बनाया गया है, जिसे कुछ ही सेकेंड में खोलकर दो कमरों में तैयार किया जा सकता है. जब मन चाहे उसे अनफोल्ड करके बंद भी कर सकते हैं. देखने में बिल्कुल आपको एक फ्लैट की तरह दिखाई देगा. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में हर कोई इंजीनियर्स की इस तकनीक के बारे में जानना चाहता है. वीडियो को नेटिजंस सोशल मीडिया पर जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग यह पूछ रहे हैं कि इसे कैसे बनाया गया और कहां से खरीदा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: 


जब पति भूल गया Valentine Day तो बीवी ने लगा डाली ये Whatsapp DP, दिल का दर्द निकला कुछ यूं, पति की बेचैनी बढ़ी


Watch: 'काम करो या ना करो, काम का ज़िक्र करते चलो', गाड़ी पर चढ़कर उसी को धक्का लगा रहा था शख्स, देखें मजेदार Video