Messy Dinner Trend: पहले गंदे टेबल पर परोसा खाना, फिर पूरे परिवार ने मजे से खाया, देखें Video
Messy Dinner Trend: अंग्रेज परिवार का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में आप उन्हें गंदे मेज पर खाना परोस कर खाते हुए देख सकते हैं.
![Messy Dinner Trend: पहले गंदे टेबल पर परोसा खाना, फिर पूरे परिवार ने मजे से खाया, देखें Video English family dinner on messy and dirty table video viral Messy Dinner Trend: पहले गंदे टेबल पर परोसा खाना, फिर पूरे परिवार ने मजे से खाया, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/423a461c1fd45eedec9a4bb973ba19d8_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: आज के दौर में लोग साफ-सफाई से रहने का महत्व समझने लगे हैं. पिछले कुछ दशकों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता ज्यादा बढ़ी है. अब लोग हर समय खुद को साफ रखना पसंद करते हैं, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ट्रेंड सेट करने के लिए गंदगी को अपनाने के लिए तैयार हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अंग्रेज परिवार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये परिवार गंदगी में खाना खाने को बढ़ावा देता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देख किसी का भी मन खराब हो सकता है. हालांकि, परिवार के लोगों का कहना है कि वो यह सब सिर्फ लोगों को एंटरटेन करने के लिए करते हैं.
गंदी मेज पर परोस कर खाया खाना
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंग्रेज परिवार ने प्लास्टिक से ढकी हुई मेज पर स्पेगेटी परोस कर 'गन्दे खाने के चलन' को अपनाने का फैसला किया है. परिवार की सदस्य चेन होल्म ने ये वीडियो टिक-टॉक पर शेयर किया है.
'हमें इसमें मजा आता है'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होल्म ने कहा है कि वह और उसका परिवार टिकटॉक पर आने वाले ‘मूर्खतापूर्ण नृत्य’और ‘मजेदार चुनौतियों’का आनंद लेते हैं. अभी जो हमने किया उसमें बेहद मजा आया था. मैं सभी माता-पिता से यह कहना चाहती हूं कि वह भी अपने डिनर टाइम में कुछ अनोखा जरूर ट्राई करें.
ये भी पढ़ें- Video: अमेरिका के लिचफील्ड में आया SuperCell तूफान, सब कुछ कर दिया तहस-नहस
ये भी पढे़ं- Gun Reform Rally में भगदड़ मचाने वाले शख्स की हुई गिरफ्तारी, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)