Trending Video: सोशल मीडिया पर दुनिया भर में होने वाली मजेदार घटनाओं के लाखों वीडियो मौजूद हैं जो हर दिन नए नए वीडियो के अपलोड होने से बढ़ता रहता है. ऐसे ही एक फनी वीडियो (Funny Video) ने ऑनलाइन धूम मचा रखी हैं. ये मजेदार वीडियो एक अंग्रेज लड़की का है, जो गाय दुहने बैठ जाती है और इसके बाद जो उसके साथ हादसा होता है उसे देख किसी की भी हंसी छूट जायेगी.


वायरल वीडियो (Viral Video) में जो हुआ उसके बाद ये अंग्रेज लड़की दुबारा कभी किसी गाय का दूध दुहने की नहीं सोचेगी. वीडियो में आप देखेंगे कि गाय के तबेले में गाय बंधी हुई है और इसी के पास एक अंग्रेज लड़की स्टूल लगाकर बैठ जाती है. ये लड़की गाय का दूध निकाल रही होती है, तभी अचानक गाय इस लड़की की तरफ तेज़ी से अपना सिर मार देती है. इसके बाद अंग्रेज लड़की का जो हाल होता है उसे देख आप लोटपोट हो जायेंगे.


वीडियो देखिए:






वायरल है मजेदार वीडियो


वायरल वीडियो में आगे आपने देखा कि जैसे ही अंग्रेज लड़की को गाय मारने की कोशिश करती है वैसे ही वो वहां से उठकर भाग खड़ी होती है. लड़की की डर के मारे हालत खस्ता हो जाती है और वो दोबारा गाय का दूध निकालने से मना कर देती है. वीडियो देख लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही इस मजेदार वीडियो (Funny Video) पर लाखों लाइक्स और ढेरों कमेट्स आ रहे हैं. आप भी इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर किए बिना नहीं रह पाएंगे.


ये भी पढ़ें: शादी का वीडियो बनाने के चक्कर में अचानक नाले में गिर गई महिला