Trending Video: विकाराबाद जिले के बसीराबाद रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ट्रेन की चपेट में आने के बाद भी बाल बाल बच गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग घटना को देखकर हैरान हुए जा रहे हैं. यह अपने आप में एक अनोखा मामला है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद भी महिला ने अपनी जान बचा ली.


पटरी पर लेटी थी महिला, तभी ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन


दरअसल हुआ यूं कि महिला रेलवे ट्रैक पार करना चाहती थी, जहां मालगाड़ी खड़ी थी. उसने ट्रेन के नीचे रेंगकर दूसरी तरफ जाने का फैसला किया, जहां एक और महिला उसका इंतजार कर रही थी. लेकिन तभी ट्रेन के पहिए चलने का महिला को अहसास हुआ जिससे उसकी जान उसके हलक में आ गई. महिला ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए समझदारी दिखाई और ट्रैक के बीच में लेट गई, जबकि ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें ट्रेन चलती हुई दिख रही थी और महिला ठीक ट्रेन के नीचे थी.






महिला की पहचान में जुटी पुलिस


हैरानी की बात यह है कि ट्रेन के गुजरने के बाद महिला सुरक्षित पटरी से बाहर निकल आई. वह उठी और शांति से स्टेशन से चली गई. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद, स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने पुलिस की मदद से अतिरिक्त जानकारी जुटाकर महिला का पता लगाने का प्रयास शुरू किया.


यूजर्स ने क्या कहा


वीडियो को @AadhanTelugu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इतनी जल्दी किस बात की है दीदी, सीढ़ियों से चली जाती. एक और यूजर ने लिखा...इसकी बेवकूफी ने इसकी जान को खतरे में डाला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जान है तो जहान है.


यह भी पढ़ें: जगह एक हादसे अनेक, इस सड़क से गुजरने से पहले जरूर देख लें ये वीडियो- रोज होते हैं एक्सीडेंट