Entrepreneur Couple Donated Wedding Reception Money: सोशल मीडिया पर बिग फेट वेडिंग और ग्रैंड रिसेप्शन की चर्चा होती रहती है. लेकिन एक एंटरप्रेन्योर कपल ने अपने ग्रैंड रिसेप्शन के साथ जो किया उसने सबका दिल जीत लिया है. दरअसल, विशाल जैन और सेजल जोशी 15 नवंबर को अबूधाबी में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने अपनी शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन के लिए 20 लाख रुपये का बजट तैयार किया था. लेकिन उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन देने की जगह जरूरतमंदों की मदद करने को चुना. कपल ने 20 लाख रुपये का बजट गरीब लोगों को खाना और शिक्षा मुहैय्या कराने के लिए दान कर दिया. आपको बता दें कि विशाल जैन Sunshy Group नाम की कंपनी के मालिक हैं. वहीं सेजल जोशी उनकी बिजनेस पार्टनर हैं.


इंदौर के रहने वाले हैं विशाल और सेजल
विशाल जैन और सेजल जोशी दोनों ही मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है. विशाल ने 19 साल की उम्र में अपना कॉलेज छोड़कर Sunshy Group नाम की कंपनी शुरू की थी. सेजल इस कंपनी की बिजनेस पार्टनर हैं. दोनों ने हाल ही में अपना कारोबार यूएई में शुरू किया है. साथ ही वह अब वहां शिफ्ट भी हो गए हैं. वहीं 15 नवंबर को अबूधाबी के कसर अल सराब (Qasr Al Sarab) में दोनों ने शादी रचाई है. शादी में लिमिटेड लोगों को ही बुलाया गया था. शादी के बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन प्लान किया जिसके लिए 20 लाख रुपये का बजट भी तैयार किया गया. लेकिन बाद में उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन की जगह लोगों की मदद करने का विचार किया और यह पैसे दान कर दिए. 






यह भी पढ़ें: Watch: बत्तख ने बढ़ाया मछलियों की तरफ मदद का हाथ, चोंच से खिलाया अपना दाना


कहां कहां दान किए गए हैं पैसे
एंटरप्रेन्योर कपल ने खाना, शिक्षा और टीकाकरण के लिए पैसे डोनेट किए हैं. विशाल ने गरीबों को खाना देने और टीकाकरण में मदद करने के लिए कई धर्मार्थ संगठनों को 10 लाख रुपये दान किए हैं. वहीं सेजल ने 5 लाख रुपये की राशि को जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए दान किया और एक चैरिटी नीलामी में हिस्सा लेकर लोगों की मदद करने के लिए भी उन्होंने 5 लाख रुपये डोनेट किए हैं. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी होने के बात लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Watch: टेडी बियर सूट पहन गर्लफ्रेंड के सामने पहुंचा प्रेमी, लेकिन किसी दूसरे की बाहों में दिखी प्रेमिका