Escilator Accident Viral Video: मॉल या फिर किसी बड़े दुकान में बच्चों को साथ लेकर जाने पर उसका विशेष ध्यान रखना पड़ता है. खासकर अगर बच्चा छोटा हो तो और भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है. कई बार एस्केलेटर पर चढ़ते या उतरते समय हम ध्यान नहीं देते हैं और कोई हादसा हो जाता है. बीते दिन एस्केलेटर से उतरने के दौरान एक लड़की का पैर फंस गया था. वैसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें लापरवाही के चलते बच्चा एस्केलेटर से नीचे गिर गया. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो इससे पहले भी वायरल हुए हैं जिसमें थोड़ी सी लापरवाही के कारण बड़े हादसे हुए हैं. इस वीडियो को अभी तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं.


एस्केलेटर से गिर गया बच्चा Video Viral


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स की लापरवाही से छोटा बच्चा एस्केलेटर से नीचे गिर जाता है. दरअसल यह शख्स प्लास्टिक के बास्केट में एक बच्चे को बैठाकर उसे एस्केलेटर पर रख दिया. तभी अचानक थोड़ा नीचे उतरते ही वह बास्केट नीचे गिर गया. उस बास्केट के साथ बच्चा भी धीरे-धीरे सभी सीढियों से टकराते हुए नीचे चला गया. हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बच्ची नीचे उस बास्केट से निकलकर जमीन पर बैठी नजर आई. वीडियो में वह शख्स नीचे जाकर उस बच्चे को गले से लगाता नजर आ रहा है और वह बच्चा भी खुद से खड़ा होता नजर आ रहा है.






यूजर कर रहे कमेंट


इस वीडियो को वायरल हो होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'ऐसे लोग पेरेंट्स बनने के लायक नहीं हैं. बीते दिनों एस्केलेटर से ऊपर चढ़ने के दौरान एक हादसा हो गया था. उस हादसे में एक बच्चे का सिर दीवार और एस्केलेटर के बीच फंस गया था. उस घटना में काफी मशक्कत के बाद उस बच्चे की जान बचाई गई थी. 


ये भी पढ़ें:  Video: सिर्फ दिल्ली मेट्रो ही चर्चा में नहीं, टोरंटो की मेट्रो में ऐसे लात-घूंसे चले कि आप बोलेंगे ये किस फिल्म का सीन है!