(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral: 37 हज़ार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए सो गए पायलट, हवाईअड्डे में उतरने के बजाय हवा में ही घूमता रहा विमान
Viral News: एक अजीबोगरीब खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जा रहे इथोपियन एयरलाइंस के दो पायलट 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए सो गए.
Trending News: सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले कुछ कंटेंट और घटनाएं बेहद अजीबोगरीब होते हैं जो कभी न सुना होता है और न देखा. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में सुनने को मिला है जिसमें दो पायलट विमान उड़ाते हुए सो जाते है और विमान धरती से 37 हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में ही मंडराता रहता है.
क्या है पूरी घटना
दरअसल एविएशन हेराल्ड (Aviation Herald) के अनुसार सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा (Addis Ababa, Ethiopia) जा रहे इथोपियन एयरलाइंस के दो पायलट (Ethiopian Airlines Pilots) विमान उड़ाते उड़ाते सो गए. लगभग 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान में पायलट जब सो गए तो उन्होंने गंतव्य हवाई अड्डे पर विमान को लैंड भी नहीं करवाया. जिसके बाद एविएशन डिपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
25 मिनट तक हवा में घूमता रहा विमान
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि विमान हवा में इधर से उधर क्यों घूम रहा है. इस बीच एटीसी ने कई बार चालक दल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहे. अंततः ऑटोपायलट के डिस्कनेक्ट होने के बाद जोर से बजने वाली डिस्कनेक्ट वेलर की आवाज से पायलट जाग गए. इसके बाद चालक दल ने FL370 पर रनवे को पार करने के लगभग 25 मिनट बाद रनवे 25L पर सुरक्षित लैंड करवाया. इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विमानन विश्लेषक एलेक्स मैकेरास ने ट्वीट पर ट्वीट करके इस घटना के लिए पायलट की थकान को जिम्मेदार ठहराया है.
ट्वीट्स देखें:
Deeply concerning incident at Africa’s largest airline — Ethiopian Airlines Boeing 737 #ET343 was still at cruising altitude of 37,000ft by the time it reached destination Addis Ababa
— Alex Macheras (@AlexInAir) August 18, 2022
Why hadn’t it started to descend for landing? Both pilots were asleep. https://t.co/cPPMsVHIJD pic.twitter.com/RpnxsdtRBf
माचेरस ने ट्वीट में बताया कि पायलट की थकान एक पुरानी समस्या है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि, "पायलट की थकान कोई नई बात नहीं है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक है."
Pilot fatigue is nothing new, and continues to pose one of the most significant threats to air safety - internationally.
— Alex Macheras (@AlexInAir) August 18, 2022
Just last week, pilots publicly criticised UK leisure airline Jet2 for “refusing to recognise concerns about pilot fatigue” https://t.co/9nXP1QVnse
कब हुई ये घटना
घटना की जानकारी सोमवार 15 अगस्त को हुई जब उड़ान ET343 ऑटोपायलट पर थी और उड़ान प्रबंधन कंप्यूटर (FMC) द्वारा निर्धारित मार्ग के अनुसार जारी थी इसी दौरान दोनों पायलट सो गए. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC - Air Traffic Control) ने हवाईअड्डे के पास पहुंचने के बाद विमान के लिए निर्धारित रनवे पर उतरने से चूकने के बाद अलर्ट जारी किया. एक रिपोर्ट के अनुसार विमान अपनी अगली निर्धारित उड़ान भरने से पहले लगभग 2.5 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा.
इससे पहले भी हुई है ऐसी घटना
आपको बता दें कि इस तरह की एक घटना पहले भी हुई है. मई 2022 में दो पायलट न्यूयॉर्क से रोम (Newyork to Rome) की उड़ान के दौरान सो गए थे. उस समय वो विमान जमीन से 38 हजार फीट ऊपर उड़ रहा था. इन सभी घटनाओं पर एविएशन विशेषज्ञों ने पायलट की थकान को जिम्मेदार बताया गया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: 86 साल की दादी को स्केटिंग करता देख यूजर्स हुए हैरान, वायरल हुआ शानदार वीडियो
Scotland: 82 साल के शख्स ने 2 साल में चढ़े 282 पहाड़, देखिए इसके पीछे दिल छू लेने वाला मकसद