Watch: यूक्रेन की संसद में फहराया गया यूरोपीय संघ का झंडा, जेलेंस्की बोले- अद्भुत और ऐतिहासिक
Ukraine News: आखिरकार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को एक बड़ी सफलता मिल ही गई. यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को अपने साथ शामिल कर लिया है और इसी कड़ी में यूक्रेनी संसद में यूरोपीय संघ के झंडे को लगाया गया.
EU Flag In Ukrainian Parliament: यूरोपीय संघ (European Union) का झंडा (Flag) शुक्रवार, 1 जुलाई को कीव (Kyiv) में यूक्रेनी राडा यानी संसद के मुख्य कक्ष के अंदर रखा गया. यूक्रेन में यूरोपीय संघ के राजदूत मैटी मासिकस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब झंडे को अंदर रखा गया तो पूरा संसद भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था.
जिस दिन यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने राडा को संबोधित किया, उस दिन प्रतीकात्मक क्षण को अंजाम दिया गया था. उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा था, 'यूक्रेन के पास अब एक स्पष्ट यूरोपीय दृष्टिकोण है और वह यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए एक उम्मीदवार है.'
Moving to tears - the EU flag is been brought to the plenary hall of @ua_parliament. To stay. pic.twitter.com/qkZxfwjF7O
— Matti Maasikas (@MattiMaasikas) July 1, 2022
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'यूरोप यूक्रेन के साथ तब तक खड़ा रहेगा, जब तक यूक्रेन को हमारी जरूरत होगी. हम चैन से नहीं बैठेंगे.' बता दें, ब्रसेल्स में 23 जून को शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के नेताओं ने चर्चा के बाद यूक्रेन और मोल्दोवा को उम्मीदवार बनाने के लिए भारी मतदान किया.
'यह अद्भुत और ऐतिहासिक क्षण है'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ट्वीट किया, 'यूक्रेन को उम्मीदवार का दर्जा देने के ईयूसीओ में यूरोपीय संघ के नेताओं के फैसले की सराहना करते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन और यूरोपीय संघ के बीच यह एक अद्भुत और ऐतिहासित क्षण है.
24 फरवरी से जारी है जंग
गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. इसके कुछ ही दिन बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया था और यूरोपियन संसद ने इसे मंजूरी दे दी थी. इसके अलावा यूक्रेन पहले ही नाटो (NATO) देशों का सदस्य बनने के लिए आवेदन कर चुका है.
ये भी पढ़ें- Watch: अलास्का में विशालकाय आइसबर्ग से टकराया समुद्री जहाज, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: कनाडा में कोरोना वैक्सीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नागरिकों और पुलिस के बीच झड़प, 4 गिरफ्तार