Trending News: सोशल मीडिया इन दिनों कई तरह के फनी वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. यूजर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के फनी वीडियो को बड़े ही चाव से देखते हैं. जिसके कारण ऐसे वीडियो तेजी से वायरल और शेयर होते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स काफी दंग नजर आ रहे हैं.
आमतौर पर देखा गया है कि पालतू जानवर भुख लगने पर मालिकों के आस पास मंडराने लगते हैं या फिर अपने खाने वाले बर्तन के साथ खेलने लगते हैं. अक्सर देखा गया है कि पालतू जानवरों की सूंघने की शक्ति काफी तेजी होती है. जिसके कारण वह खाने की महक को सोते हुए भी पहचान जाते हैं. फिलहाल हाल ही में सामने आए वीडियो में एक बिल्ली को सोते देखा जा रहा है. जो कि खाने के पास आते ही जाग जाती है.
दरअसल वायरल हो रही क्लिप में एक बिल्ली को देखा जा सकता है, जो कि सो रही होती है. तभी उसकी मालकिन उसकी नाक के सामने एक प्रॉन (झींगा मछली) को रख देती है. सो रही बिल्ली पास में रखी झींगा मछली की महक को सांस लेने के कारण महसूस करती है. जिसके बाद उसके मन में लालच आने लगता है.
बिल्ली सोते हुए ही अपनी जीभ निकाल कर उसे खाने की कोशिश करती है, जिसके बाद उसकी नींद खुल जाती है और वह सामने झींगा मछली को देख खुश हो जाती है और उस पर टूट पड़ती है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस पर यूजर्स को अपने फनी रिएक्शन देते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरा यात्री, RPF कांस्टेबल ने यूं बचाई जान
Watch: फॉर्च्युनर चला रहा बच्चा उम्र है महज आठ, हर कोई हो रहा हैरान देखकर ड्राइविंग के ठाठ