पहले सिर्फ इतने रुपये में ही आ जाता था पूरा 1 किलो सोना, वायरल हो रहा 1959 का पुराना बिल
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पुराना बिल तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आज से 64 साल पहले मिलने वाले 10 ग्राम सोने की कीमत को देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.
Trending News: वर्तमान समय में दोगुनी दर से विकास कर रही महंगाई सभी के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है. जिसके कारण आए दिन हमें कुछ जरूरी चीजों के दाम तेजी से बढ़ते नजर आते हैं. इसके चलते समाज में रह रहा कमजोर वर्ग गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिता रहे लोगों के लिए कई चीजों को पाना सपने के जैसा हो गया है. हाल ही के दिनों में कुछ सामानों के पुराने बिल की तस्वीरें सामने आई हैं. जिन्हें देख यूजर्स पुराने दिनों को सबसे बेहतरीन बता रहे हैं.
ऐसा ही एक बिल अब सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहा है. जिसमें तकरीबन 64 साल पुराने एक बिल को देखा जा रहा है. जिसमें 10 ग्राम सोने का दाम देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में साल 1959 के इस बिल में 64 साल पहले सोने के 10 ग्राम का दाम देख हर किसी को हैरानी हो रही है. जिसमें 10 ग्राम सोने की कीमत वर्तमान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत से भी कम दिख रही है.
ये बिल साल 1959 का है , करीब 64 साल पुराना बिल…उस दौर में एक तोले सोने की कीमत महज़ ₹ 113 थी। pic.twitter.com/7Hav8qB9ov
— BaluSingh Rajpurohit (@BalusinhPurohit) January 22, 2023
113 रुपए में 10 ग्राम सोना
वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा सोने का बिल वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की दुकान का है, जो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. जिसमें शिवलिंग आत्माराम नाम के एक शख्स ने सोने और चांदी के गहने खरीदे. जिनमें उनकी कुल कीमत 909 रुपए लिखी दिख रही है. बिल के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत महज 113 रुपए दिख रही है. जो वर्तमान में 52 से 55 हजार के बीच है. वहीं वर्तमान समय में एक किलो दाल से लेकर सरसों तेल की कीमत 100 रुपये से अधिक है. बता दें की वर्तमान में 50 हजार से ज्यादा की कीमत में मात्र 10 ग्राम सोना ही आता है. वहीं अगर बात करें 64 साल पहले 1959 की तो उस दौरान महज 11 हजार 300 रुपये में एक किलो सोना आ जाता था.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
बीते दिनों सोशल मीडिया पर बुलेट का पुराने बिल के साथ ही गेंहू की कीमत के पुराने बिल सामने आते नजर आए हैं. फिलहाल 64 साल पुराने बिल को देख हर कोई दंग नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में सोने की कम कीमत को देख हर कोई पुराने दिनों को सबसे बेहतरीन दिनों में से एक बता रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ का कहना है कि आज से 64 साल पहले के अनुसार वर्तमान समय के 50 हजार की कीमत ही 100 रुपये के बराबर रही होगी.
यह भी पढ़ेंः Video: ये है नए जमाने का नया कुत्ता... कैमरा मुंह में थाम ब्लॉगिंग करते आया नजर कुत्ता,