Video: कुत्ते और बिल्ली के बीच दिखी दोस्ती का अटूट प्यार, दिल जीत रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें कुत्ते और बिल्ली के बीच दोस्ती का अटूट रिश्ता देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
![Video: कुत्ते और बिल्ली के बीच दिखी दोस्ती का अटूट प्यार, दिल जीत रहा वीडियो Everyone is stunned to see unbreakable bond of friendship between dog and cat Video: कुत्ते और बिल्ली के बीच दिखी दोस्ती का अटूट प्यार, दिल जीत रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/9c36a7729d221d3d8330a1566f549c571676108204454212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ प्यारे और दिल जीत लेने वाले वीडियो सामने आते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स का दिन बन जाता है. यूजर्स भी ऐसे ही वीडियो की तलाश रहती है. जिन्हें वह लंबे समय तक देख सकें और वह उनका मनोरंजन करें. इन दिनों जानवरों के प्यारे वीडियो यूजर्स का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक घर में पल रहे कुत्ते और बिल्ली के बीच उनकी दोस्ती को देख हर कोई दंग रह गया है. आमतौर पर कुत्ते और बिल्ली एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं. गली-मोहल्लों में कुत्ते और बिल्लियों को आपस में लड़ते देखा जाता है. ऐसे में कुत्ते और बिल्ली के बीच दोस्ती को देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है.
New friendship.. 😊 pic.twitter.com/6JBUOVYFW6
— Buitengebieden (@buitengebieden) February 10, 2023
दरअसल एक ही घर में साथ रहने के कारण कुत्ते और बिल्ली एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं. वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में कुत्ते और बिल्ली को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा रहा है. उनके प्यार भरे रिश्ते और प्यारी मस्ती को देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
Freddie and Rufus ❤️❤️ pic.twitter.com/OP9I4OBbOx
— M!k€ Jad••n (@sj_blocher) February 10, 2023
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज और एक लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. फिलहाल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का दिल पिघलता नजर आ रहा है. जिसे पर अपने रिएक्शन देते हुए कुछ अन्य यूजर्स ने भी उनके घरों में एक साथ पल रहे कुत्ते और बिल्ली की तस्वीर को शेयर किया है.
Old friendship 😊🐾🐈🐕❤️ pic.twitter.com/wJylv4tQkf
— Faiyaj_Khan (@Faiyaj____Khan) February 10, 2023
— СВЕТИК (@SWETYKTYK) February 10, 2023
यह भी पढ़ेंः Video: मीका सिंह की तरह गाने के लिए यशराज मुखाते ने शेयर किए 3 स्टेप्स,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)