Video: वैलेंटाइन डे पर डिनर डेट सेलिब्रेट करते नजर आए दो चूहे, डाइनिंग सेटअप देख रह जाएंगे दंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे से संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक वीडियो में चूहों को डिनर डेट सेलीब्रेट करते देख हर कोई चौंक गया है.

Amazing Viral Video: दुनियाभर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की धूम देखने को मिली. इस दौरान कपल्स को अपने प्यार का इजहार करते देखा गया. दुनिया के कोने-कोने में इस दिन कपल्स को इसे खास अंदाज में मनाते देखा गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे से संबंधित कई वीडियो देखने को मिले. जिनमें दो चूहों का वीडियो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरते देखा गया.
दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है. जिसे यूजर्स देखना काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में दो चूहों को बेहद ही खास अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रिट करते देखा जा रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स दंग रह गए हैं कि चूहे वैलेंटाइन डे को कैसे इतने बेहतरीन अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहीं कारण है कि यह सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में बना हुआ है.
Happy Valentine's Day! 🐭🍽💕#viralhog #valentinesday #mice #cute pic.twitter.com/D3cwBuHJhD
— ViralHog (@ViralHog) February 14, 2023
वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे चूहे
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इसे ट्विटर पर @ViralHog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट के अंदर कपल को डाइनिंग टेबल पर खाना खाते नजर आ रहा है. इसी दौरान उस डाइनिंग टेबल के नीचे का नजारा सभी को हैरत में डाल रहा है. जिसमें एक छोटी डाइनिंग टेबल पर चूहों को देखा जा रहा है. जिनके लिए एक रेस्टोरेंट सेटअप को तैयार किया गया है.
डिनर डेट कर रहे चूहे
वीडियो में देखा जा सकता है कि चूहों के लिए खासतौर पर छोटी सी टेबल के साथ ही टिश्यू पेपर और खाने के छोटे बर्तन तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही खाने का कुछ सामान भी रखा हुआ है. जिसे देख यूजर्स दंग नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि वीडियो को यूजर्स सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स इसे बेहतरीन डिनर डेट बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: बेटे को जबरदस्ती पढ़ा रही मां, रिएक्शन देख यूजर्स का पिघला दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

