Ex Girlfriend Throws Boyfriend's Bitcoin In Garbage: घर में जब आप कपड़े धोते हैं और आपका कोई ऐसा कपड़ा धुल जाता है. जिसमें कुछ पैसे रखे होते हैं तब आपको बड़ा दुख होता है. क्योंकि कई बार नोट पूरी तरह भी के खराब हो जाते हैं. जरा सा ध्यान न देने पर कुछ हजार रुपयों का नुकसान हो जाता है. लेकिन क्या हो जब आपके जरा सा ध्यान न देने के चलते आपको करोड़ों नहीं बल्कि हजारों करोड़ों का नुकसान हो जाए.
कई लोगों को तो ऐसे में हार्ट अटैक भी आ सकता है. ब्रिटेन में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने तकरीबन 6000 करोड़ रुपये के बिटकॉइन कूड़े में फेंक दिए. मामला जानकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर भी यह मामला खूब वायरल हो रहा है.
एक्स गर्लफ्रेंड ने कूड़े में फेक दिए 6000 करोड़ के बिटकॉइन
ब्रिटेन में एक लड़की के एक बॉयफ्रेंड ने उसे एक बैग कूड़े में फेंकने को दिया था. लड़की ने चेक नहीं किया उसे बाग में क्या था. और उसने वह कूड़े में फेंक दिया. लेकिन बाद में पता चला उसमें एक हार्ड ड्राइव थी. लेकिन लड़की ने तबतक उस बैग को कूड़े में फेंक दिया था. लेकिन जैसे ही लड़की के एक्स बारे में पता कि चला कि उस हार्ड ड्राइव में 569 मिलियन पाउंड यानी तकरीबन 5900 करोड़ रुपए की कीमत के 8000 बिटकॉइन थे.तो उसके भी होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें: कंटेनर पर बैठ नमाज पढ़ रहा था शख्स! पाकिस्तानी आर्मी ने दे दिया धक्का? वायरल हो रहा वीडियो
1 लाख टन कचरे के नीचे दबे बिटकाॅइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस हार्ड ड्राइव में शख्स ने 559 मिलियन पाउंड यानी लगभग 5900 करोड़ रुपए की कीमत के बिटकॉइन संभाल कर रखे थे. उस हार्ड ड्राइव को उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने कूड़े में फेंक दिया है. वह हार्ड ड्राइव फिलहाल वेल न्यूपोर्ट स्थित लैंडफिल साइड में तकरीबन 1 लाख टन कचरे के नीचे दबी हुई है.
यह भी पढ़ें: कैमरे पर शाहरुख खान का पोज दे रहा था बच्चा! पीछे से आकर मां ने बजा दी चप्पल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
साल 2009 में खरीदे थे बिटकॉइन
आज जो एक बिटकॉइन लाखों की कीमत का हो चुका है. साल 2009 में उसकी कीमत $1 से भी कम थी. ब्रिटेन के जेम्स हॉवेल्स ने इसी दौरान यह बिटकॉइन खरीदे थे. अब जबकि हजारों करोड़ के बिटकॉइन लाखों टन के कूड़े के देर में दबे हुए हैं. ऐसे उनका मिल पाना काफी मुश्किल है.
लेकिन जेम्स हॉवेल्स ने अभी भी उनके लिए उम्मीद नहीं छोड़ी है. उसने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से लैंडफिल की खुदाई के लिए परमिशन मांगी थी जिसे खारिज कर दिया गया है. इसके बाद जेम्स हॉवेल्स ने न्यू पोर्ट सिटी काउंसिल के खिलाफ उसे लैंडफिल तक न पहुंचने देने के लिए 4900 करोड़ रुपए का मुकदमा तैयार कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बेगानी शादी में दो हजार रुपये के लिए दूल्हा बन गया शख्स, फेरे लेते हुए फूट गया भांडा- नहीं रुकेगी आपकी हंसी