Seema Haider Viral Answersheet: नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक आंसरशीट तेजी से वायरल हो रही है. यह आंसरशीट राजस्थान के धौलपुर जिले के बागथर क्षेत्र के एक स्कूल की है, जहां स्कूल टेस्ट एग्जाम में भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा और उसकी लंबाई से जुड़ा सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में एक छात्र ने ऐसा कुछ लिखा, जिसे पढ़कर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने सीमा हैदर का जिक्र किया था.
वायरल वायरल आंसर शीट में यह कहा गया था कि यह गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बागथर की उत्तरपुस्तिका है. यहां पॉलिटिकल साइंस के पहला टेस्ट था, जिसमें एक सवाल 'भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी सीमा है व लंबाई बताओ? सवाल पूछा गया था. इस पर स्टूडेंट ने उत्तर लिखा दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है, उसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच है. दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है. हांलाकि, स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आंसर शीट उनके विद्यायल की नहीं हैं.
जानिए कौन हैं सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं और चार बच्चों की मां हैं, साल 2019 में वह ऑनलाइन गैंग खेलने के दौरान नोएडा में रहने वाले सचिन के संपर्क में आई थीं. इसके बाद दोनों में दोस्ती जो फिर प्यार में बदल गई. सचिन से शादी करने के लिए सीमा अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची और फिर अपने प्रेमी सचिन के पास आ गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. हर जगह उनकी खूब चर्चा है.
ये भी पढ़ें-
Watch: ‘तीन थानों की पुलिस यहां लगवा दूंगी’, महिला पुलिसकर्मी ने व्यापारी को दी धमकी, वीडियो वायरल