Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ हुनरमंद लोगों के हैरतअंगेज कारनामे तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज केक मेकर्स अपनी कला से सभी को हैरत में डालते देखे जा रहे हैं. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है.
इन दिनों केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ का नाम काफी सुर्खियों में है, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनका हैरतअंगेज हुनर है. जिसकी वजह से लोगों को अपनी ही आंखों पर धोखा हो जा रहा है. हाल ही में केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ ने अपनी कला का एक नमुना सोशल मीडिया पर पेश किया था. जिसे देख हर कोई उसका दीवाना हो गया है.
वायरल हो रही इस क्लिप को साइडसर्फ केक नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें नतालिया साइडसर्फ केक और क्रीम की मदद से हूबहू उनकी तरह दिखने वाला सेल्फी केक थामे दिख रही हैं. जिसे देख इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि कौन सा सेल्फी केक है और कौन नतालिया का असली चेहरा. नतालिया ने अपने चेहरे की हर एक बारीकी को सेल्फी केक पर उतारा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 8.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 6 लाख 52 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. नतालिया का यह होश उड़ा देने वाला केक हर किसी पहली पसंद बन गया है. जिसे देख कई लोगों ने इच्छा जाहिर की है कि वह भी अपने जन्मदिन पर ऐसा ही केक ऑर्डर करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: रिल्स बनाने के चक्कर में पानी में गिरा मोबाइल, उसके बाद जो हुआ वो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Viral Photo: क्या आपको तस्वीर में दिख रही है महिला? अगर खुद को समझते हैं जीनियस तो खोजकर बताएं