Facebook loosing Users : तारीख 4 फरवरी 2004, आज से ठीक 18 साल पहले अमेरिका (America) के कैंब्रिज (Cambridge) से एक लड़के ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. उसका नाम उसने Facebook रखा. इसे लॉन्च करते वक्त वह खुद भी नहीं जानता था कि वह सोशल मीडिया की एक ऐसी खुली खिताब लॉन्च कर रहा है, जो दुनिया के लगभग हर घर में और हर शख्स द्वारा पढ़ी जाएगी.


जैसे-जैसे फेसबुक (Facebook) बड़ा होता गया, इसकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ती गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ‘उम्र’ के उस पड़ाव पर, जिसमें आने को जवान होना माना जाता है, वहां आकर फेसबुक ‘बूढ़ा’ हो रहा है. हमारा यहां बूढ़े से मतलब इसकी कम होती पॉपुलैरिटी है. ये हंम नहीं, बल्कि कंपनी के खुद के आंकड़े कह रहे हैं. चलिए इसे समझते हैं विस्तार से.


कंपनी ने खुद जारी किए आंकड़े


मेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने मौजूदा क्वॉर्टर में ग्लोबली रोजाना वाले 10 लाख एक्टिव यूजर्स खोए हैं. कंपनी ने बुधवार को यह आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 2021 की चौथी तिमाही में लगभग 5 लाख यूजर्स कम हुए थे. पिछली तिमाही में फेसबुक ने टारगेट रखा था कि उसके साथ 1.95 बिलियन डेली एक्टिव यूजर्स जुड़ेंगे, लेकिन यह 1.93 बिलियन तक ही सिमट कर रह गया.


ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर अगर नहीं पिक कर सकते ऑडियो-वीडियो कॉल तो ड्रॉप कर सकेंगे मैसेज


इनकम पर भी पड़ रहा असर


घटते यूजर्स की वजह से मैनेजमेंट को अनुमान है कि कंपनी के प्रॉफिट (Facebook Profit) में इससे 10.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 77,106 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. कंपनी कि ओर से यह बयान जारी करते ही फेसबुक की मार्केट वैल्यू 200 अरब डॉलर कम हो गई. फेसबुक मैनेजमेंट का कहना है कि उसे यह नुकसान ऐप्पल (Apple) की वजह से उठाना पड़ रहा है. दरसल, पिछले साल ऐप्पल ने प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया था. इसके तहत कोई भी ऐप यूजर्स की इजाजत के बिना फोन का एक्सेस नहीं ले सकता. इसकी वजह से फेसबुक आईफोन (iPhone) वालों को ट्रैक नहीं कर पाता. इसका असर विज्ञापन पर होता है.


ये भी पढ़ें : Cyber Fraud Alert: अगर बचना चाहते हैं साइबर फ्रॉड से तो अपनाएं ये तरीके, नहीं तो देखते-देखते खाता हो जाएगा खाली


किससे मिल रही चुनौती


फेसबुक को सबसे ज्यादा चुनौती शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक दे रहा है. एक तरफ टिकटॉक (TikTok) के यूजर्स बढ़ रहे हैं तो फेसबुक के घट रहे हैं. इसके अलावा फेसबुक को यूट्यूब (Youtube) से भी चुनौती मिल रही है.