मुस्लिमों को लेकर abp न्यूज़ के नाम से वायरल हो रहा ये फर्जी कार्ड, ऐसे करें फैक्ट चेक
Fact Check: लोग सोशल मीडिया पर इसे एबीपी लाइव का बताकर शेयर कर रहे हैं, इसीलिए ऐसी किसी भी जानकारी पर यकीन न करें. आप खुद भी ऐसी फर्जी खबरों का फैक्ट चेक कर सकते हैं.
Fact Check: सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया को मुट्ठी में कर लिया है, एक क्लिक से लोग कोई भी जानकारी हासिल कर लेते हैं और अपनी जिंदगी की हर अपडेट भी दुनियाभर तक पहुंचाते हैं. हालांकि यही सोशल मीडिया कभी-कभी काफी खतरनाक हो जाता है, पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने फेक न्यूज और भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगों को गुमराह भी किया है. अब एबीपी न्यूज़ का नाम लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ के लोगो के साथ एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेडलाइन भी नजर आ रही है.
पूरी तरह फर्जी है स्क्रीनशॉट
इस स्क्रीनशॉट में जो हेडलाइन लिखी गई है वो है- आखिर क्यों मरती हैं मुस्लिम लड़कों पर हिंदू लड़कियां... हालांकि एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट ने ऐसी कोई भी खबर नहीं बनाई है, ना ही एबीपी न्यूज़ के किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसे शेयर किया गया है. यानी ये स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फर्जी है और कुछ अराजक और असामाजिक तत्वों ने इसे जानबूझकर वायरल किया है.
कई लोग कर रहे हैं शेयर
फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि ये कार्ड किसने और कहां से सबसे पहले शेयर किया है, लेकिन इसकी पड़ताल जारी है. फिलहाल लोग सोशल मीडिया पर इसे एबीपी लाइव का बताकर शेयर कर रहे हैं, इसीलिए ऐसी किसी भी जानकारी पर यकीन न करें. अगर आपको कोई ऐसा विवादित कार्ड या पोस्ट मिलता है तो आप इसकी सच्चाई जानने के लिए गूगल पर एबीपी न्यूज़ के नाम से इसे सर्च भी कर सकते हैं.
View this post on Instagram
ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
किसी भी हेडलाइन के सत्यापन के लिए आपको सिर्फ वही चीज गूगल पर लिखनी है और रिजल्ट आपके सामने होगा. अगर एबीपी न्यूज़ या किसी मीडिया संस्थान की तरफ से ऐसी खबर लगाई गई हो तो वो आपको दिख जाएगी, अगर रिजल्ट में कुछ भी नहीं आ रहा है तो इसका मतलब ये पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है. ठीक इसी तरह आप फेसबुक या वॉट्सऐप पर मिलने वाली ऐसी ही जानकारी को खुद क्रॉस चेक कर सकते हैं. आपसे यही अपील है कि आप ऐसी तमाम फर्जी चीजों से दूर रहे हैं और आधिकारिक पोस्ट या फिर वेबसाइट पर ही भरोसा करें.