सोशल मीडिया पर कई बार फर्जी चीजें भी काफी वायरल होती रहती हैं. इन फर्जी चीजों के कारण काफी भ्रम भी फैलाया जाता है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी और भ्रामक चीजों के कारण लोगों को भ्रमित भी किया जाता है. वहीं अब किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर एक फर्जी समाचार पत्र की तस्वीर वायरल की जा रही है.
पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक एक समाचार पत्र की फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2022 से किसान क्रेडिट कार्ड पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल पर समाचार पत्र की तस्वीर भी जारी की गई है. इस तस्वीर में दावा किया गया है कि 1 अप्रैल 2022 से केसीसी पर ब्याज शून्य लगेगा.
साथ ही समाचार पत्र की कटिंग में दावा किया गया है कि 3 लाख तक के केसीसी पर किसानों को फ्री में पैसा मिलेगा. साथ ही लिखा गया है कि अभी किसानों को इस पर 4% ब्याज देना पड़ता है और केंद्र सरकार को 16000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी करार दिया है.
पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले 3 लाख रुपये तक के लोन पर 7% ब्याज दर लागू होता है.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: शख्स ने पार्किंग एरिया में ऐसे बनाई जगह, हैरान कर देगा वीडियो
Viral Video: महिला ने ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम, देखने वाले भी हैरान