Fake Cop Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल पुलिस से जुड़े बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कभी पुलिस कार्रवाई करती दिखाई देती है. तो कभी पुलिसवाले कुछ ऐसी हरकत कर रहे होते हैं जिसे देखकर पूरी पुलिस बिरादरी पर सवाल उठने लगते हैं. कई बार बहुत से लोग फर्जी पुलिस बनकर के लोगों को ठगने का काम करते हैं.


सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां ऑटो में एक फर्जी पुलिस वाला चढ़ जाता है और एक लड़की को धमकाने लगता है. उससे 50000 रुपये की रिश्वत की मांग करता है. सोशल मीडिया पर इस फर्जी पुलिस वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


फर्जी पुलिस वाला बनकर मांगी रिश्वत


वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. जहां एक महिला ऑटो में सफर कर रही होती है. इसी दौरान उस ऑटो में फर्जी पुलिस वाला चढ़ जाता है. और वह महिला को ई सिगरेट (वेप) के लिए रिश्वत की मांग करता है. महिला ऑटो में ई सिगरेट वेप कर रही होती है. इसी दौरान सादा कपड़ों में आकर फर्जी पुलिस वाला उसे पकड़ लेता है और कहता है अगर रिश्वत नहीं दी तो पुलिस थाने ले जाऊंगा. महिला इस पूरे वाकये काअपने फोन में वीडियो बनाने लगती है. 


यह भी पढे़ं: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचकर शख्स ने खरीदा आईफोन, जमकर उड़ाए पैसे


वीडियो में महिला कहती है 'मैं इस समय एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) रोड पर हूं और यह आदमी मेरा पीछा करता हुआ मेरे ऑटो रिक्शा में बैठ गया है.' इसके बाद महिला कहती है यह मुझे जबरन पवई चौकी ले जाने की कोशिश कर रहा है.' फिर महिला उस फर्जी पुलिस वाले से कहती है 'आप मुझे बिना महिला पुलिस अधिकारी के कहीं भी नहीं ले जा सकते.' महिला की समझबूझ देखकर फर्जी पुलिस वाला घबराकर ऑटो से उतर जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.




 


यह भी पढे़ं: जिस सांप ने काटा उसी को गले में लटकाकर हॉस्पिटल पहुंच गया शख्स, पूरे स्टाफ के छूट गए पसीने


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @Mard_Maratha_0 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'शहर में क्या चल रहा है मुंबई पुलिस क्या वह आपका कर्मचारी है? बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के उसे कैसे हिरासत में लिया गया?? क्या यह फिर से जबरन वसूली का प्रयास है?.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'सरकार को मध्यम शिक्षित लोगों को त्वरित न्याय और सुरक्षा के लिए आरक्षण प्रदान करना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया 'हो सकता है वो कोई धोखेबाज हो,,लेकिन भारत में वेप प्रतिबंधित है, तो लड़की भी बहुत गलत है.'


यह भी पढे़ं: Video: पति के सीने पर चढ़कर पत्नी ने मनाया करवा चौथ, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी