Trending Video: बिहार के जमुई से हाल ही में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया, जहां ठगों ने एक लड़के को दो लाख रुपये का चूना लगाकर फर्जी आईपीएस बना दिया था. मिथिलेश नाम के इस लड़के की उम्र सिर्फ 18 साल है. फर्जी आईपीएस की वर्दी हाथ से जाने के बाद अब मिथलेश का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अब डॉक्टर बनने की बात करते हुए दिखाई दे रहा है. आईपीएस की फर्जी नौकरी गंवाने के बाद अब मिथलेश के मन में डॉक्टर बनने की चाहत है और वह लोगों का इलाज करने की बात कर रहा है. वायरल वीडियो देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
'पुलिस से भरा मन, अब डॉक्टर बनूंगा'
सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी ट्रेनी आईपीएस मिथिलेश इन दिनों एक नया ख्वाब संजोए हुए है. उसका सपना अब डॉक्टर बनने का है. मिथलेश का कहना है कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेगा और लोगों को फायदा पहुंचाएगा. वीडियो में एक शख्स जब मिथलेश से पूछता है कि आप पढ़ाई लिखाई में तो 10 वीं पास है. फर्जी आईपीएस तो आप बन गए, लेकिन अब आप क्या बनना चाहते हैं. इस पर मिथलेश कहता है कि अब मुझे डॉक्टर बनना है. इस पर इंटरव्यू ले रहे शख्स की भी हंसी छूट जाती है. लोगों का कहना है कि फर्जी आईपीएस तक तो फिर भी ठीक था. कहीं मिथलेश फर्जी डॉक्टर बन गया तो मरीजों को लेने के देने पड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो
फर्जी आईपीएस बनकर घूमते पकड़ा गया था मिथलेश
आपको बता दें कि जमुई जिले के सिकंदरा थाने के अंतर्गत मिथिलेश कुमार पिता बबलू मांझी ग्राम गोवर्धन बीघा, थाना हलसी जिला लखीसराय को आईपीएस की नकली वर्दी पहनकर थाना क्षेत्र में घूमते हुए पाया गया था. पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उसने बताया था कि ठगों ने उससे 2 लाख रुपये लेकर उसे यह वर्दी पहनाई है. मिथिलेश के पास से एक नकली पिस्टल और पल्सर आरएस 200 बाइक भी बरामद की गई थी.
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
यूजर्स बोले- एक बिहारी सब पर भारी
वायरल हो रहे वीडियो को SANJAY TRIPATHI नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...डॉक्टर बन जाना और ऑपरेशन यूट्यूब से सीख लेना. दूसरे यूजर ने लिखा...एक बिहारी सब पर भारी. वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई पैसे देकर सपने खरीद रहा है.
यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा