Trending Amethi ATM Video: उत्तर प्रदेश से एक अनोखा ठगी का मामला सामने आया है, यहां अमेठी जिले के लोगों को एक एटीएम से जाली नोट निकलने से बहुत बड़ा झटका लगा है. दिवाली की खरीदारी करने निकले लोग, जब एटीएम से कैश निकालने गए तो उनके होश उड़ गए. जो  200-200 रुपये के नोट एटीएम से निकले, वो सारे नकली थे.


अमेठी के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास इंडिया वन एटीएम का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. इस एटीएम से निकला 200 रुपये का नकली नोट, हुबहू असली वाले 200 के नोट की तरह ही दिखता है, लेकिन ध्यान से देखने पर इसमें बहुत अंतर दिखाई देता है. इन नकली नोटों की एक खास बात ये भी है कि इन पर "चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया" और "फुल ऑफ फन" जैसी लाइन लिखी हुई हैं. नकली नोट पाकर, कस्टमर अपने आपको ठगा हुआ महसूस करने लगा. एटीएम से निकले नकली नोट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वीडियो देखिए:







पुलिस ने की जांच शुरू


एटीएम मशीन से नकली नोट पाने के बाद, कुछ कस्टमर ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल करके, बैंक के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है. लोगों को एटीएम से नकली नोट मिलने की खबर चारों तरफ तेजी से फैल गई. स्थानीय लोगों ने एटीएम के खिलाफ आंदोलन करना शुरू कर दिया और वहां भारी भीड़ भी जमा हो गई. नकली नोट निकलने की सूचना के बाद यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी यूजर्स का आक्रोश देखने को मिल रहा है. कई यूजर्स ने ट्वीट करके सरकार की जमकर खिंचाई भी की है.


ये भी पढ़ें: गाड़ी घुमाने की ऐसी धांसू स्टाइल देखकर सिर चकरा जाएगा