Trending News: फर्जी सामानों और दोगलेपन के लिए मशहूर चीन अब हर जगह फर्जीवाड़ा करने लगा है. यहां के चिड़ियाघर में अजीब तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसके बाद हर कोई चीन की खिल्ली उड़ाता दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि चिड़ियाघर इस फर्जीवाड़े को कुबूल भी कर रहा है और उसे इस पर कोई अफसोस भी नहीं है. आखिर क्या है ये फर्जीवाड़ा और क्यों लोग इसे लेकर चीन की खिल्ली उड़ा रहे हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
कुत्तों को रंग कर बनाया पांडा
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चीन के चिड़ियाघर को दिखाया गया है, जिसमें चिड़ियाघर प्रशासन ने कुत्तों को पकड़कर उन्हें पांडा के रंग में रंग दिया है और यह हूबहू पांडा जैसे ही दिखाई दे रहे हैं. लोग जब विजिट पर आए तो उन्हें इसमें कुछ घपला दिखाई दिया, आखिर सच कब तक छिपता, सच्चाई जैसे ही सामने आई वहां के लोगों ने इसे लेकर हंगामा कर दिया, जिसके बाद पूरी दुनिया में चीन की फजीहत हो रही है. हर कोई चीन को उसकी हरकतों के लिए कोसता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट
जू प्रशासन ने कुबूल किया फर्जीवाड़ा
जू प्रशासन का कहना है कि हमारे पास दो मोटे ताजे चाउ-चाउ कुत्ते थे जिन्हें हमने पेंट करके राष्ट्रीय पशु पांडा जैसा बना दिया. यह हमने सिर्फ इसलिए किया ताकी पांडा को ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग देखने आएं. लेकिन एक तरफ जू प्रशासन ने विजिटर्स के साथ हुए फर्जीवाड़े से भी इनकार नहीं किया. आपको बता दें कि जू ने अपने पर्यटकों के साथ फर्जीवाड़ा किया है. जिस जू की वजह से चीन की हर तरफ थू थू हो रही है वो दक्षिण गुआंगडोंग में स्थित है. पांडा के रंग में रंगे एक कुत्ते का वीडियो वहां घूमने आए एक विजिटर ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें
इससे पहले भी हुई है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब चीन में लोगों को इस तरह से पागल बनाया गया हो, इससे पहले भी मई 2024 में ही पूर्वी जियांसू प्रोविंस के एक जू में कुत्तों का रंग रोगन कर उन्हें पांडा बना दिया गया था, जिसके बाद पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया था. साल 2019 में दक्षिण-पश्चिमी शहर चेंगदू में एक कैफे डाइंग सर्विस उपलब्ध कराने के लिए लोगों के गुस्से का शिकार हुई थी, यह कंपनी घरेलू जानवरों का रंग रोगन कर उन्हें पांडा जैसा लुक देती थी. साल 2016 में चीन के गुआंगडोंग में एक पेट शॉप में कुत्तों को रंगकर छोटे टाइगर के रूप में बेचा जा रहा था, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया था.
यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी