Video: नई कार लेने के बाद शोरूम में ही डांस करने लगा परिवार, आनंद महिंद्रा ने दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को कार न्यूज गुरु नामक पेज द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था. वीडियो में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी (Mahindra Scorpio-N SUV) खरीदने के बाद पूरा परिवार जश्न मनाता नजर आ रहा है.
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो चेहरे पर मुस्कान ला देती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद खुद आनंद महिंद्रा भी रिएक्शन दिया है. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक परिवार कार खरीदने के जमकर डांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस शेयर किया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को कार न्यूज गुरु नामक पेज द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी (Mahindra Scorpio-N SUV) खरीदने के बाद पूरा परिवार जश्न मनाता नजर आ रहा है. परिवार जमकर डांस करते नजर आ रहा है. इसे देखते हुए आनंद महिंद्रा ने भी इसे शेयर किया है और अपनी प्रतिक्रिया दी है.
What a Joyful Moment! People dancing while taking thé delivery of their Mahindra Scorpio-N SUV.@anandmahindra @Mahindra_Auto @BosePratap @MahindraScorpio @RajeshJejurikar pic.twitter.com/bzrNeA3FQ3
— Car News Guru (@CarNewsGuru1) May 17, 2023
वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कही ये बात
वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन लिखा, 'यह भारतीय ऑटो उद्योग में काम करने का असली ईनाम और खुशी है.' वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी परिवार की भावना को समझा और जमकर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'मिडिल क्लास लोगों के लिए कार और घर खरीदना कितना मायने रखता है, ये इस वीडियो से पता चल रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'जब आपके सपने पूरे होते हैं तो खुशी दो दोगुनी होती ही है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे मौकों पर परिवार का साथ होना भी खुशी देता है.' बता दें कि इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: इमरान हाशमी और सनी लियोनी के गाने पर लड़की का शानदार डांस, Video देख लोगों के छूटे पसीने