Trending MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 6 साल का एक मासूम लड़का, अपने बीमार पिता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल, लकड़ी के ठेलागाड़ी में धकेलता ले जाता दिख रहा है. इस घटना ने सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां तक कि अधिकारियों पर, प्रदेश में कम आय वाले परिवारों को एंबुलेंस मुहैया कराने में विफल होने का आरोप भी लगाया गया है.


घटना का ये वीडियो 11 फरवरी को तब सामने आया जब कुछ पड़ोसियों ने बच्चे और उसकी मां को लकड़ी की गाड़ी चलाते हुए देखा, जिसपर बीमार शख्स लेटा हुआ था. तब इन्हीं लोगों ने इस घटना का वीडियो बना किया और इस वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. ये घटना सिंगरौली जिले के बलियारी कस्बे की है. बताया जा रहा है कि परिवार ने एक घंटे से ज्यादा समय तक एंबुलेंस का इंतजार किया, लेकिन जब उम्मीद टूटने लगी तब लड़के ने अपने पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाने का फैसला किया.


वीडियो देखिए:






ठेले पर पिता को ले जाने पर विवश हुआ बेटा



वायरल वीडियो में आपने देखा कि टी-शर्ट और नीली जींस पहने एक लड़का ठेले की स्पीड को कंट्रोल करता हुआ उसे अस्पताल ओर लेकर आगे बढ़ रहा है, जबकि दूसरे छोर से उसकी मां ठेले को धक्का देती नजर आ रही है. लड़के ने तीन किलोमीटर तक ठेले को इसी तरह धकेला था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की.


इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं


मध्य प्रदेश में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोग, बीमार लोगों या गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में इसी तरह से लाते देखे गए हैं. मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं जिनमें  ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा हुई है और अक्सर सुर्खियां भी बन चुकी हैं. अब सवाल ये उठता है कि सारी सुविधाएं के होने के बावजूद जरूरतमंदों तक ये समय पर क्यों नहीं पहुंचाई जाती हैं.


ये भी पढ़ें:


बड़ी मुश्किल से मिली थी खाने के लिए रोटी, गरीब शख्स ने उसे भी जानवरों को दे दिया...