Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के बहुत से वीडियो आप रोजाना (Animal Viral Videos) देखते होंगे. इनमें कुत्तों के वीडियो सबसे ज्यादा तेजी से वायरल होते हैं. कुत्तों का इंसानों के साथ एक बेहतरीन रिश्ता होता है. जिस तरह से कुत्ते इंसानों के प्रति वफादार होते हैं. ठीक उसी तरह से इंसान भी कुत्तों को ध्यान रखते हैं. 


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में आप एक परिवार को भालू के सामने सीना तान खड़े हुए देख सकते हैं. ये परिवार अपने पालतू कुत्ते की जान बचा रहा है. कुत्ते को बचाने के लिए पूरा परिवार भालू से भिड़ जाता है.






चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ते के पीछे भालू पड़ा हुआ है. आप देख सकते हैं कि भालू शिकार के मूड में है और इसके लिए वो कड़ी मशक्कत कर रहा है. 


कुत्ते के सामने खड़ा हुआ शख्स


जैसे ही इस बात की जानकारी परिवार को लगी तो उन्होंने कुत्ते को बचाने के लिए भालू से भिड़ने का फैसला लिया. परिवार इस बात से वाकिफ था कि भालू खतरनाक जानवर है, लेकिन वो फिर भी उससे भिड़ गए. आप देख सकते हैं कि परिवार का एक शख्स भालू के सामने सीना तानकर खड़ा हो गया. उन्होंने किसी तरह कुत्ते की जान बचा ली और भालू वहां से भाग गया.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर CCTV_IDIOTS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 13 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 3.34 लाख बार देखा जा चुका है. 9 हजार से ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Watch: Snake Game खेलकर स्कूली बच्चों ने सीखा टीम वर्क, क्या आपको भी है इसकी जरूरत?


ये भी पढ़ें- Watch: यहां फुटबॉल स्टेडियम के अंदर से गुजरती है ट्रेन, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप