Famous Railway Track Market: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में रेलवे ट्रैक के बिल्कुल नजदीक लोग सब्जियों और फलों आदि की दुकानें लगाए नजर आ रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि रेलवे ट्रैक पर से गुजरने वाली ट्रेन और दुकानों के बीच का डिस्टेंस एक इंच भी नहीं है यानी जहां का ये वीडियो है, लगता है कि उन लोगों को अपनी जिंदगी प्यारी नहीं है. भई! इंडिया में तो ट्रेन से आने पहले ही लोग 30 कदम की दूरी पर जाकर खड़े हो जाते हैं. किसी की मजाल नहीं है कि ट्रैक के बिल्कुल नजदीक खड़ा हो सके. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो ने सबको दंग करके रख दिया है.      


दरअसल, समुत सोंगखराम प्रांत थाईलैंड का एक टूरिस्ट स्पॉट है. यह जगह 'मेकलोंग रेलवे स्टेशन' की वजह से काफी पॉपुलर है. इस रेलवे स्टेशन की खासियत यह है कि यह 'तलत रोम हूप' मार्केट के बिल्कुल किनारे स्थित है. इस मार्केट को खतरनाक मार्केट और रेलवे साइड मार्केट भी कहा जाता है. विक्रेता रेलवे ट्रैक के बहुत करीब बैठकर जमीन पर सब्जी-फल बेचते हैं. 


'पुलिंग डाउन अंब्रेला मार्केट'


थाई टूरिस्म की सरकारी वेबसाइट के मुताबिक, मार्केट रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के तक खुला रहता है. जब भी ट्रेन आती है तो विक्रेता तुरंत छतरी को नीचे की ओर खींच लेते हैं और अपने सामान को दूर कर लेते हैं. यही कारण है कि इसे 'तलत रोम हूप' यानी 'पुलिंग डाउन अंब्रेला मार्केट' कहा जाता है. ये मार्केट 100 मीटर के दायरे में फैला हुआ है. यहां फल, सब्जियां और ताजा सीफूड बेचे जाते हैं. मार्केट स्टॉल 'माई क्लोंग-बान लाम' रेलवे से जुड़ा हुआ है. 



ट्रेन आने पर मच जाती है अफरा-तफरी


ये ट्रेन महाचाई और माई क्लोंग से चलती है. बाजार में आने वाले लोग अपनी खरीदारी करते रहते हैं. हालांकि जब ट्रेन का सिग्नल बजना शुरू होता है, तब भागा-दौड़ी होने लगती है. ट्रेन का रास्ता आसान बनाने के लिए विक्रेता अपनी छतरियों को नीचे खींच लेते हैं और बंद कर लेते हैं. इतना ही नहीं, पटरियों के आसपास मौजूद अपना सामान भी हटा लेते हैं. 


ये भी पढ़ें: जिस दिन चला पता...उसी दिन हो गया 'फेफड़े के कैंसर' का इलाज, महिला बोली- यकीन ही नहीं हो रहा