YouTuber Viral News: आजकल लोग यूट्यूब पर कंटेंट डालकर लाखों की कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक यूट्यूबर आजकल काफी चर्चा में है. इस फेमस यूट्यूबर का नाम जोनाथन मा है. जोनाथन मा यूट्यूब पर की गई अपनी कमाई को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है. जोनाथन का जोना टेक नाम का एक यूूट्यूब चैनल है जिसपर वो कंटेंट डालते है. जोनाथन ने मात्र 42 सेकेंड में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है. उन्हें कुल मिलाकर 1 करोड़ 40 लाख रुपए मिले है. आप लोग सोच रहे होंगे कि इतने कम समय में इतनी कमाई कैसे संभव है.
42 सेकेंड में यूट्यूबर ने की 1.75 लाख की कमाई
जोनाथम मा एक फेमस यूट्यूबर है. हाल ही में वे अपनी कमाई को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूबर ने फिल्ममेकर बनने के लिए अपना NFT कलेक्शन जारी किया है. जोनाथन मा यूट्यूब पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, क्रिप्टो और तकनीक से जुड़े वीडियो बनाते है. इससे पहले वो फेसबुक और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वो एक फिल्ममेकर बनना चाहते हैं. हालांकि यूट्यूब पर उनके 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है. NFT कलेक्शन के लिए यूट्यूबर ने एक डिस्कोर्ड सर्वर बनाया है. एक ऐसा सर्वर जहां एक जैसे सर्वर वाले ही लोग उनके NFT कलेक्शन को देख पाएंगे. जिनके पास भी जोनाथन का NFT होगा, वही प्राइवेट डिस्कोर्ड (प्राइवेट सर्वर) पर देख पाएगा.
NFT कलेक्शन जारी कर की कमाई
जोनाथन मा ने अपना कलेक्शन ''Vaxxed Doggos'' रिलीज किया है. इसके जरिए ही उन्होंने मात्र 42 सेकेंड में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है. उन्हें कुल मिलाकर 1 करोड़ 40 लाख रुपए मिले है. NFT (Non Fungible Token) एक डिजिटल आइटम है जिसे ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खरीदा और बेचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: शख्स ने बालों के साथ किया अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, बनाया ये नया डिजाइन
Watch: क्विज में गिनती पढ़ रहा था शख्स, फिर कुछ ऐसा हुआ कि आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी