Faridabad: सोशल मीडिया के इस दौर में देश की पुलिस भी काफी क्रीएटिव हो गई है. चोरी और अन्य अपराधों की घटनाओं को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिस के मजेदार पोस्ट आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर बाइक चोर की पहचान के लिए फरीदाबाद पुलिस ने भी ऐसा ही एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है.
बॉलीवुड से इन्स्पायर्ड इस पोस्ट में पुलिस ने सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत..." का बेहद ही अनोखे अंदाज में इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और वो जमकर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं.
फरीदाबाद पुलिस ने इस ट्वीट में गाने के साथ बाइक चोर की तस्वीर साझा की है. शनिवार को किए गए इस ट्वीट में पुलिस ने गाने को शानदार ट्विस्ट देते हुए लिखा, "भोली सी सूरत, काम में सुस्ती, मोटरसाइकल चुराए, हाए." लेकिन इस ट्वीट का सबसे मजेदार हिस्सा इसकी आखिरी लाइन थी, जिसमें पुलिस ने लिखा, "अब तो अंदर है."
बता दें कि इस से पहले मुंबई पुलिस ने भी बाइक सवार दो युवकों को सबक सीखाने के लिए किए गए अपने एक पोस्ट में 'बार्बी गर्ल' गाने का इस्तेमाल किया था.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं मजेदार रिऐक्शन
संजय नाम के एक यूजर ने लिखा, 'हां फरीदाबाद पुलिस अलग swag में खेलती है ट्विटर पर. कोई मजेदार व्यक्ति ही ऑपरेट करता दिखे जाये."
गीतांजली नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फरीदाबाद पुलिस बहुत कूल है."
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी नजर से तुम देखो तो 'चोर' नजर वो आए, भोली सी सूरत पैरों में चप्पलें HR की बाइक चुराए ,आये हाय.'
यह भी पढ़ें