Watch: महिला ने 10वीं मंजिल से बेटे को साड़ी से लटकाया, वीडियो देखकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
Viral Video: ये घटना फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर 82 में स्थित फ्लोरिडा अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स (Florida apartment complex) की है. महिला की हरकत से बच्चे की जान जा सकती थी.
Faridabad Woman Dangles Son: सोशल मीडिया पर महिला का अपने बेटे को साड़ी से लटकाने (Woman Dangles Son) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है. वीडियो देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो (Viral Video) को देखकर लोग सोचने को मजूबर हो रहे हैं कि क्या एक मां इतना बड़ा रिस्क लेकर अपने बेटे को साड़ी से लटका सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बेटे को साड़ी से बांधकर बिल्डिंग की 10वें फ्लोर से नौवें फ्लोर तक लटका रही है.
महिला ने बेटे को साड़ी से 10वीं मंजिल से लटकाया
बताया जा रहा है कि ये घटना फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर 82 में स्थित फ्लोरिडा अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स (Florida apartment complex) की है. जहां बिल्डिंग में एक महिला ने बालकनी रेलिंग (Balcony Railing) में कुछ कपड़े सुखाने के लिए डाले थे. कुछ कपड़ा नीचे वाले फ्लोर पर गिरकर अटक गया. महिला का परिवार 10वीं मंजिल पर रहता है. बताया जा रहा है कि जिस फ्लोर के पास उनका कपड़ा गिरा था वहां ताला जड़ा हुआ था तब महिला ने बहुत बड़ा रिस्क लेते हुए साड़ी से ही बेटे को नौंवी मंजिल पर लटका दिया ताकि वहां से गिरे हुए कपड़े को लाया जा सके. महिला की इस हरकत का वीडियो सामने वाले फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने बना लिया था. जिसके बाद ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चे की जा सकती थी जान
Appalled to see this video of a mother from #Faridabad!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 11, 2022
Heights of carelessness, insensitivity & irresponsibility.
She has no right to risk her kid's life. pic.twitter.com/uNj362e9UO
गनीमत ये रही कि साड़ी से लटकाने के दौरान बच्चे को कुछ नहीं हुआ. थोड़ी सी चूक में भी बच्चे की जान जा सकती थी. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि बच्चा 9वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी की रेलिंग (Balcony Railing) पर खड़ा है. धीरे-धीरे उसकी मां और दादी उसे ऊपर की ओर खींचती है. IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया. घटना 6 फरवरी की है.
बताया जा रहा है कि बाद में महिला ने बेटे के जीवन को खतरे में डालने के लिए खेद जताया और इसके लिए उन्हें काफी पछतावा हुआ. अपार्टमेंट परिसर के प्रबंधन ने महिला को समझाने के लिए एक नोटिस भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत