Trending Video: आपने विदाई समारोह तो कई तरह के देखे होंगे. किसी सरकारी दफ्तर से किसी अफसर की विदाई, शादी में दुल्हन की विदाई या फिर किसी की अंतिम विदाई यानी मृत्यु वाला दिन. ये सभी विदाई लोग इसलिए करते हैं क्योंकि वो संबंधित लोगों से प्यार करते हैं और उस मौके को खास बनाना चाहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी कार की अंतिम विदाई देखी? जी हां, एक शख्स को अपनी कार से इतना लगाव था कि उसने अपनी 12 साल पुरानी कार को कबाड़े में देने से अच्छा उसका अंतिम संस्कार करना समझा. जी हां, इस शख्स ने अपनी कार की अंतिम यात्रा निकाल इसे जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया.


किसान ने निकाली कार की शव यात्रा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के एक किसान का है, जिसने अपनी 12 साल पुरानी वैगनआर कार को इस तरह से विदा किया कि किसी ने इसका अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. दरअसल, गुजरात के अमरेली जिले के लाठी तालुका के पादरशिंगा गांव के रहने वाले संजय पोलारा और उनके परिवार ने गुरुवार को अपने खेत में 12 साल से उनका साथ दे रही कार का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान किसान संजय ने अपनी कार के अंतिम संस्कार में भोज का भी आयोजन किया जिसमें 15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.






यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी


15000 लोगों के लिए खर्चे 4 लाख रुपये


दरअसल, सोशल मीडिया पर ऑनलाइन एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक वैगनआर कार को फूलों से सजी हुई दिखाया गया है. किसान परिवार ने कहा की, "इस कार ने हमें व्यवसाय में सफलता दिलाई और हमारे परिवार को सम्मान दिलाया. यह वास्तव में हमारे लिए भाग्यशाली था." समारोह में लगभग 15,000 लोग शामिल हुए और इन लोगों के खाने के खर्च में किसान संजय ने 4 लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा भी किया. इसके बाद अपने ही खेत में एक बड़ा सा गड्ढा खोदकर अपनी कार की समाधि बनाई. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य भावुक दिखाई दिए.


यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत


यूजर्स ने लिए मजे


वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इतनी ही लकी कार थी तो जमीन में क्यों दफन की. एक और यूजर ने लिखा...कंटेंट के नाम पर लोग कुछ भी कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगले दिन कार बॉडी सहित गायब होने वाली है.


यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल