Trending Video: हमारे देश में जब लोगों को किसी काम में सफलता नहीं मिलती तो फिर उसके लिए भगवान (God) से मदद लेते देखी जाती है. अक्सर देखा गया है कि किसी चीज की प्राप्ति के लिए लोग भगवान से मन्नतें (Prayer) मांगते हैं. हाल ही में एक अजीबोगरीब मन्नत का मामला सामने आया है. इसके वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे हैं और जिसने भी इसे सुना वह दंग रह गया है.
हमारे देश में बच्चों के पैदा होने के बाद उनके मुंडन कराए जाने की प्रथा होती है. जो कई सदियों से चली आ रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक किसान को अपनी भैंस के पड़िया का मुंडन बड़ी ही धूमधाम से कराते देखा गया. इसके बारे में जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया है.
यहां देखें वीडियो:
भैंस के बच्चे के लिए मांगी मन्नत
बताया जा रहा है कि हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में एक किसान की भैंस के कई बच्चे जन्म लेने के कुछ समय बाद ही मर जाते थे. ऐसे में किसान ने गांव की ही एक देवी मां के मंदिर में जाकर मन्नत मांगी, जिसके बाद उसकी भैंस ने एक पड़िया को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार इस पड़िया के तीन साल होने पर उसने बड़ी ही धूम धाम से इसका मुंडन उस देवी मां के मंदिर में जाकर कराया है.
मुंडन पर खर्च हुए 95 हजार
एक यूट्यूब चैनल RB Pali के अनुसार बताया गया है कि भैंस (Buffalo) के मुंडन संस्कार में किसान ने गांव के तकरीबन 300 से ज्यादा लोगों को दावत भी कराई है. फिलहाल इस तरह का आयोजन गांव में पहली बार हुआ, ऐसे में जिसने भी इस बारे में सुना वह दंग रह गया है. वहीं एक अनुमान के तौर पर बताया गया है कि इस पूरे कार्यक्रम में किसान का 95 हजार रुपए का खर्च भी हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: अचानक आई बाढ़ में बह गई स्कॉर्पियो, चीखते रह गए लोग
Viral Video: मां ने किया बेटे का सपना पूरा, सड़क पर कार चलाती आईं नजर