Viral Video: खेत जोत रहा था किसान... तभी आ गया बाघ, Video में देखिए फिर क्या हुआ?
Viral Video :कई बार बाघ रिहायशी इलाकों में घूमते पाए गए हैं. इस बार बाघ धान के खेत में राजसी चाल में घूमता नजर आ रह है और पीछे एक किसान खेत जोत रहा है.
Viral Video: चिड़ियाघर में बंद बाघ की दहाड़ से भी लोगों के मन में डर बैठ जाता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर बाघ खुले घूम रहा हो तो क्या हालत होगी. कई बार जंगल सफारी के दौरान बाघ सड़क पर घूमते नजर आया है. बहुत मौकों पर तो यह इंसानों के करीब भी पहुंच चुका है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ खुले आम खेत में घूमता नजर आ रहा है. कई बार बाघ रिहायशी इलाकों में घूमते पाए गए हैं. जंगली इलाकों के पास बाघों के द्वारा पालतू जानवर के साथ-साथ कई बार इंसानों के शिकार करने के भी वीडियो सामने आए हैं.
बाघ के पीछे खेत जोत रहा किसान
बीते कुछ दिनों महीनों में बाघ के इस तरह से रिहायशी इलाकों में घूमने के कई वीडियो सामने आए हैं, जो काफी डरावना है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में एक बाघ धान के खेत में घूमता नजर आ रहा है. वहीं बाघ के पीछे एक किसान ट्रैक्टर से अपनी जमीन जोतता दिखाई दे रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बाघ और उस किसान दोनों में से किसी को भी एक-दूसरे की मौजूदगी की भनक तक नहीं है. वहीं इस वीडियो में बाघ के थोड़ी दूर चलने के बाद दो और किसान नजर आते हैं.
This is Pilibhit, UP
— Raj Lakhani (@captrajlakhani) July 12, 2023
A tiger roaming in the field & in the background farmer plowing the field.
Video shot by another farmer. pic.twitter.com/LXjOv1HVho
यूजर कर रहे कमेंट
वीडियो कई पक्षियों के उड़ने के दृश्य भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बाघ पिछले एक महीने से नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स लगातार के कमेंट आने शुरू हो गए. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'कहीं इसकी नजर सड़कों-खेतों में घूमते छुट्टा मवेशियों पर पड़ गई और लत लग गई तो किसानों की समस्या हल हुई समझो''. पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में किसान की मौके पर मौत हो गई.