Video: अब रात में भी घास चर सकेंगी गाय, शख्स ने सिर पर जुगाड़ से फिट कर दिया टॉर्च
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ू वीडियो सामने आया है. इसमें एक गाय के सिर पर जुगाड़ से बंधी टॉर्च देखी जा रही है. जिससे उसे रात के अंधेरे में चरने में मदद मिल रही है.
Viral Video: आमतौर पर हमारे देश में किसी भी मुश्किल काम को करने के लिए लोगों को कोई ना कोई जुगाड़ (Jugaad) करते देखा ही जाता है. जिसे देख आम इंसान का दिमाग चकरा जाता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आते देखे गए, जिन्हें देख यूजर्स का दिमाग हिल गया.
देशभर के किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन करते देखा जाता है. इस दौरान वह गाय, भैंस से लेकर मुर्गियों को पालते नजर आते हैं. गाय और भैंसों को पालने में काफी मेहनत लगती है. उन्हें समय-समय पर चारा देने के लिए आवश्यक रूप से किसी ना किसी को उनके साथ रहना पड़ता है. कई जगहों पर गायों को शाम के समय चरने के लिए मैदान में छोड़ दिया जाता है.
ये आइडिया भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए...#Trending #TrendingNow #trend pic.twitter.com/5FWmSSiANB
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 10, 2022
गाय के सिर पर लगाया टॉर्च
फिलहाल रात होने पर अंधेरे के कारण गायों को वापस आना पड़ता है. अब इस समस्या का निजात मिलते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक गाय को रात के अंधेरे में भी घास के मैदान पर चरते देखा जा रहा है. इसके लिए उसके मालिक ने गाय के सिर पर एक टॉर्च को बांध दिया है. जिसके उजाले में गाय आराम से घास के मैदान में चर रही है.
यूजर्स को भाया जुगाड़
वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. इसे देख यूजर्स जुगाड़ लगाने वाले किसान की सराहना करते देखे जा रहे हैं. वहीं हर कोई इस तरह के जुगाड़ को देख दंग रह गया है.
यह भी पढ़ेंः
Video: कार से उतरकर उसे धक्का लगाकर पार्क कर रही महिला, हैरान कर देगा वीडियो