Viral Video: आमतौर पर हमारे देश में किसी भी मुश्किल काम को करने के लिए लोगों को कोई ना कोई जुगाड़ (Jugaad) करते देखा ही जाता है. जिसे देख आम इंसान का दिमाग चकरा जाता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आते देखे गए, जिन्हें देख यूजर्स का दिमाग हिल गया.
देशभर के किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन करते देखा जाता है. इस दौरान वह गाय, भैंस से लेकर मुर्गियों को पालते नजर आते हैं. गाय और भैंसों को पालने में काफी मेहनत लगती है. उन्हें समय-समय पर चारा देने के लिए आवश्यक रूप से किसी ना किसी को उनके साथ रहना पड़ता है. कई जगहों पर गायों को शाम के समय चरने के लिए मैदान में छोड़ दिया जाता है.
गाय के सिर पर लगाया टॉर्च
फिलहाल रात होने पर अंधेरे के कारण गायों को वापस आना पड़ता है. अब इस समस्या का निजात मिलते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक गाय को रात के अंधेरे में भी घास के मैदान पर चरते देखा जा रहा है. इसके लिए उसके मालिक ने गाय के सिर पर एक टॉर्च को बांध दिया है. जिसके उजाले में गाय आराम से घास के मैदान में चर रही है.
यूजर्स को भाया जुगाड़
वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. इसे देख यूजर्स जुगाड़ लगाने वाले किसान की सराहना करते देखे जा रहे हैं. वहीं हर कोई इस तरह के जुगाड़ को देख दंग रह गया है.
यह भी पढ़ेंः
Video: कार से उतरकर उसे धक्का लगाकर पार्क कर रही महिला, हैरान कर देगा वीडियो