सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो की भरमार है. कुछ वीडियो देख यूजर्स का दिल दहल जाता है. खूंखार जीवों के साथ ही जहरीले सांप सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी रोमांचित करते नजर आते हैं. कई बार यूजर्स को अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं हो पाता है. सांपों के जहरीले होने के कारण कोई भी शख्स उसके करीब जाने से कतराता है. ऐसे में अगर सांप आपके घरों के आस-पास पहुंच जाए तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है.


ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. यहां एक सांप को किसी किसान के खेत में अजीबोगरीब हालत में देखा जा रहा है. आमतौर पर खेतों में सांप दिखने पर लोग उसे मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस वीडियो में किसान पानी के पाइप में फंसे सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है.






फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पानी का छिड़काव करने वाली मशीन की नली में सांप फंस जाता है. इस वजह से पानी का बहाव रुक जाता है. अनुमान लगाया जा रहा है, पानी के बंद होने पर सांप उसे बिल समझकर पाइप के अंदर चला गया होगा. पानी का बहाव शुरू होने पर भी सांप उसमें फंस रह गया. फिर किसान पानी के बहाव की जांच करने के दौरान सांप को पाइप में फंसा हुआ पाता है. किसान सांप के मुंह को बड़ी ही सावधानी से पकड़कर पाइप से निकाल देता है. पाइप से निकलते ही सांप को हवा में दूर उछल जाता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर देख यूजर्स दंग रह गए हैं.


इसे भी पढ़ें-
बाथरूम सिंक में मस्ती से नहाते नजर आया प्यारा सा बंदर, दिल जीत रहा वीडियो


ब्रिटेन में पहली बार कैमरे में कैद हुई सफेद पूंछ वाले गिद्ध के अंडे सेने की घटना, वीडियो वायरल