Lioness Viral Video: शेरनी मुंह से शिकार को आजाद करना बहुत हिम्मत का काम है. अमूमन ऐसा बहुत कम होता है कि जब शेरनी अपने चंगुल में आए शिकार की जान बख्श दे. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं जिसमें शेरनी पलक झपकते ही शिकार कर लेती है. ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसमें शेरनी सड़क के किनारे एक गाय पर हमला करते दिखाई दे रही है. तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आप दंग रहे जाएंगे.
कैसे शेरनी के चंगुल से गाय को बचाया- Video
इस वीडियो में एक किसान अपनी जान पर खेल कर गाय की जान बचाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शेरनी गाय पर हमला करते नजर आ रही है. वीडियो नजर आ रहा है कि शेरनी अपने पंजे से गाय को गिराने की कोशिश कर रही है. इस दौरान वह गाय अपने मुंह से गाय के गले को पकड़ी हुई है. गाय काफी कोशिश करने के बाद भी उस शेरनी के पंजे से खुद को आजाद नहीं करा पाती है. तभी वहां एक किसान आता है और गाय को शेरनी के चंगुल से आजाद करने की कोशिश करने लगाता है.
पहले तो वो किसान आवाज लगाकर दोनों को अलग करने की कोशिश करता है, लेकिन जब शेरनी गाय को नहीं छोड़ती है तो तब वह किसान आसपास कुछ खोजने लगता है. किसान हाथ में पत्थर उठाकर शेरनी की तरफ आगे बढ़ता है और उस तरफ पत्थर फेंकता है. इसके बाद अचानक शेरनी गाय को छोड़कर वहां से भागती नजर आती है.
गीर सोमनाथ की है घटना
इस वीडियो को गुजरात के जूनागढ़ के पार्षद विवेक कोटादिया ने ट्विटर से पोस्ट किया गया है. यह घटना गुजरात के गीर सोमनाथ का बताया जा रहा है. यह पूरी घटना बीच सड़क पर घट रही थी. थोड़ी दूर पर लगी एक कार में बैठे लोग इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा 'क्या शेर बनेगा रे तू'.
ये भी पढ़ें: Delhi Police: बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा था कपल... तभी नीचे गिर पड़े! दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया 'ये रिस्क हाये'